महाराष्ट्र में रमजान (Ramzan) के बीच, अजान को लेकर घमासान जारी है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बंद करने की मांग के बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की मस्जिदों को अजान की आवाज तय करने को लेकर नोटिस जारी किया है।

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अजान के समय डेसिबल स्तर कितना होना चाहिए। महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर बंद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले राज ठाकरे ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

राज ठाकरे के इस ऐलान के बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया था। इसके बाद से यह विवाद और भी बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में जारी विवाद के बीच कर्नाटक में भी मस्जिदों मे लाउडस्पीकर का मुद्दा तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।

कर्नाटक में भी गरमाया लाउडस्पीकर का मुद्दा

इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकरन ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिए हैं। अजान के दौरान लगाए गए लाउडस्पीकरों में ध्वनि प्रदूषण भी एक पहलू है। वहीं, कर्नाटक में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से संबंधित मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान भी आया है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर नियम भी है, कानून भी हैं। इसको किसी भी तरह का कम्युनल रंग देने जरूरत नहीं है। जो नियम और कानून हैं उनको सब को मानना चाहिए।

वहीं, कर्नाटक पुलिस ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद कराने की मांग के बीच, धार्मिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए एक आंतरिक सर्कुलर जारी किया है।