महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के तीन उम्मीदवारों की जीत के बाद निर्दलीय विधायक रवि राणा ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। रवि राणा ने इस दौरान पीयूष गोयल और देवेन्द्र फडणवीस को हनुमान चालीसा की एक पुस्तक भेंट की। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

रवि राणा की पुस्तक भेंट करते हुए ये फोटो वायरल हुई और लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि देते तो सब हैं लेकिन पढ़ता कोई नहीं है। शोना बाबू नाम के ट्विटर यूजर ने वायरल फोटो पर तंज कसते हुए लिखा, “भेंट करते है, लेकिन पढ़ता कोई नही है। जो पढ़ लेता है वो साधु बन जाता हैं। साधु मतलब साधु, पाखंडी नही।” वहीं शिखा नागपाल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “बढ़िया है याद कर लो। किसी ने पूछ लिया कि याद है कि नहीं, तो शक्ल नवनीत जैसी हो जाएगी।”

शाहनवाज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा। इन तीनो में से किसी को हनुमान चालीसा नही आता होगा। वहीं एंड्रयू नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि किसी फ्रीडम फाइटर या भारत के संविधान की किताब भी दे सकते थे। लेकिन धर्म हमेशा बड़ा होता है।

बता दें कि महाराष्ट्र की 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव थे, जिसमे से 3 पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस, 1 पर एनसीपी और 1 पर शिवसेना ने जीत दर्ज की। बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार ने शिवसेना के संजय पवार को हरा दिया। कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी ने जीत दर्ज की जबकि शिवसेना के संजय राउत एक बार फिर उच्च सदन पहुंचे हैं। वहीं पीयूष गोयल ने भी जीत दर्ज की है।

नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह हमारे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि भाजपा के तीनों उम्मीदवार जीत गए हैं। पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48-48 वोट मिले हैं। हमारे तीसरे उम्मीदवार को शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट मिले हैं।” वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें इसी प्रकार के नतीजों की उम्मीद थी।