Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे (Shiv sena Leader Aditya Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर नार्को टेस्ट (Narco Test) को लेकर पलटवार किया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Shinde Government) एक 32 साल के युवा से घबरा गई है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि एक नौजवान ने महाराष्ट्र सरकार को हिलाकर रख दिया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इसके पहले इस तरह की सियासत कभी हमारे विधानमंडल ने नहीं हुई थी। शिवसेना नेता ने कहा कि इन लोगों के भी जवान बेटे और बेटियां हैं।
Nitesh Rane ने सदन में उठाया मुद्दा
इसके पहले 22 दिसंबर को बीजेपी नेता नितेश राणे ने दिशा सालियान मौक के मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट करवाने की मांग कर दी थी। नितेश राणे ने जैसे ही गुरुवार को महाराष्ट्र सदन में इस बात का मुद्दा उठाया सदन में विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। बीजेपी नेता ने कहा कि एक बार इस मामले में नार्को टेस्ट हो जाने दीजिए फिर सबकुछ सामने आ जाएगा।
एकनाथ शिंदे गुट के Shiv Sena MP Rahul Shevale ने भी उठाया मुद्दा
महाराष्ट्र सदन में दिशा सालियान मुद्दे पर बीजेपी नेता नितेश राणे के विधानसभा मुद्दा उठाने के बाद एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना सांसद ने भी बुधवार को इस मामले को लेकर संसद में आवाज उठाई थी। शिवसेना सांसद ने बताया कि सुशांत राजपूत के मोबाइल में AU के नाम से सेव नंबर 44 कॉल आए थे। वहीं जब लीगल टीम ने इस बारे में रिया चक्रवर्ती से पूछा तो रिया ने AU को अनन्या उदास बताया था। वहीं बिहार पुलिस की जांच AU नाम से सेव नंबर का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था।
Deputy CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
दिशा सालियान मामले में 22 दिसंबर को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया था। डिप्टी फडणवीस ने कहा कि दिशा सालियान का मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है और जिनके पास भी सबूत हैं जिन्हें वो एसआईटी को दे सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के विधायकों और एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की मांग पर इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी।