महाराष्ट्र महिला आयोग ने रेल मंत्रालय से उपनगरीय ट्रेनों ( लोकल ट्रेनों) के सामान्य डिब्बों में स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए दो सीटें आरक्षित करने का अनुरोध किया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रत्नाकर ने इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में विकलांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में गर्भवती महिलाओं को सफर करने की अनुमति दी है।

ट्रेनों में महिलाओं को होने वाले समस्या को लेकर लिखा पत्रः विजया रत्नाकर ने लिखा ,’महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष होने के नाते मुझे महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में पता चला। उन अहम मुद्दों में एक सार्वजनिक परिवहन खासकर उपनगरीय ट्रेनों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं का यात्रा करना है।’

National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

दो सीटें आरक्षित करने का किया अनुरोधः पत्र में कहा गया है कि विकलांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में गर्भवती महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति देने का रेल मंत्रालय का फैसला प्रशंसनीय है लेकिन खास डिब्बे में भीड़ के समय चढ़ पाना हमेशा संभव नहीं होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने सुझाव दिया है कि हर आम डिब्बे में ऐसी महिलाओं के लिए कम से कम दो सीटें आरक्षित की जानी चाहिए, ताकि महिलाएं और शिशु किसी हादसे का शिकार न हों। बता दें मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में पीक ऑवर में अक्सर भारी भीड़ देखने को मिलती है।