Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच लड़ाई जारी है। इस बीच उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे एकनाथ शिंदे से जुड़े एक नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुईं। गुरुवार (29 सितंबर) को रश्मि ने शिवसेना के ठाणे मुख्यालय ‘आनंद आश्रम’ का दौरा किया और दिवंगत आनंद दीघे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह तेंभी नाका में एक नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुईं और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि तेंभी नाका महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है। वहां पहुंची पूर्व सीएम की पत्नी ने दिवंगत आनंद दीघे को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो इस क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय नेता रहे हैं। वह लगभग 3.30 बजे ठाणे पहुंची और दीघे को उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद में उन्होंने पंडाल में जाकर आरती की। रश्मि ठाकरे ने मीडिया से बात नहीं की और पूजा-अर्चना करने के बाद वहां से चली गईं।

तेंभी नाका में नवरात्रि समारोहों की शुरुआत दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दीघे ने ही की थी। साल 2000 में आनंद दीघे की मौत के बाद अब इन उत्सवों की कमान शिंदे गुट ने संभाल ली है। सीएम एकनाथ शिंदे खुद सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने 26 सितंबर को मूर्ति को कलवा से पंडाल में लाने के जुलूस में भाग लिया था।

शिवसैनिकों ने की ठाकरे परिवार के समर्थन में नारेबाजी: रश्मि ठाकरे जिस वक्त नवरात्रोत्सव मंडल पहुंची थीं, उस वक्त वहां ठाणे के लोकसभा सांसद राजन विचारे, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकरके साथ-साथ उद्धव ठाकरे गुट के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उनके स्वागत के लिए गुरुवार को पंडाल में बड़ी संख्या में शिवसैनिक एकत्र हुए और ठाकरे परिवार के समर्थन में नारेबाजी की।

ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं: किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। रश्मि ठाकरे के वहां पहुंचने पर सीएम की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर, शिंदे गुट के एक नेता ने कहा, “देवी सभी की हैं और हर कोई दर्शन कर सकता है। हम ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं।”