महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ईंधन पर वैट (VAT) जल्द ही कम करेगी।सीएम शिंदे ने फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद एक चर्चा का जवाब देते हुए सदन को सूचित किया कि ईंधन पर वैट कम करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल में लिया जाएगा।

एकनाथ शिंदे ने आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को कहा। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि भाजपा शासित अधिकांश राज्यों ने जहां ईंधन की कीमतों में कटौती की है, वहीं विपक्ष शासित राज्य ऐसा करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 और 10 रुपए की कटौती की थी। ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों ने भी वैट में कटौती की थी।

सीएम शिंदे ने कहा कि अप्रैल में, विपक्ष शासित राज्यों ने ईंधन पर वैट में कटौती के प्रधानमंत्री के सुझाव को खारिज कर दिया था। विपक्ष शासित राज्यों ने पहले भी यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि इससे उनके राजस्व पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

उद्धव ठाकरे पर लगाया आरोप: फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद नवनियुक्त सीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी पद के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन मेरे साथ बुरा सलूक किया गया। मैं बुरे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर पाया। मुझे बदनाम किया गया। एक तरफ मुझे पद से हटा दिया गया और दूसरी तरफ मुझे मनाने के लिए लोगों को भेजा गया। उन्होंने कहा कि अचानक मुझे फोन आने लगे, लोग मेरे साथ चलने लगे।

शिंदे को मिली शक्ति परीक्षण में जीत: वहीं, दूसरी ओर एकनाथ शिंदे ने शक्ति परीक्षण में जीत हासिल की। 288 सदस्यों की सदन में से 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के लिए जबकि 99 ने इसके खिलाफ मतदान किया। तीन विधायक वोटिंग से दूर रहे, जबकि 21 विधायक विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहे। बीजेपी के राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए। महाराष्ट्र असेंबली में नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान NCP नेता अजित पवार ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे ने उनसे कान में आकर बोला होता की आप उद्धव जी को बोलकर मुझे सीएम बनाओ तो वो खुद बात करके उन्हें कुर्सी पर बैठा देते।

पवार ने कहा कि सीएम पद के लिए जैसे ही एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा हुई तब भाजपा वाले रो रहे थे। शरद पवार के भतीजे अजित पवार अब असेंबली के नए नेता विपक्ष होंगे। वह देवेंद्र फडणवीस की जगह लेंगे, जो अब महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम बन गए हैं।