सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने और गंदगी फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान है। आमतौर पर लोग ऐसा मानते नहीं हैं और पब्लिक प्लेसेज पर खुलेआम थूंकते और गंदगी फैलाते हैं। पर, ऐसा कुछ करना मुंबई के एक शख्स को भारी पड़ गया और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। आइये जानते हैं पूरा मामला।

मुंबई से घर लौटते समय यात्रा के दौरान तंबाकू खाने के लिए निकले एक शख्स को ठग लिया गया। हुआ कुछ ऐसा कि मंगलवार को जब शख्स तंबाकू खाने निकला तो खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति ने उससे सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू थूकने के लिए 40,000 रुपये का जुर्माना भरने के लिए कहा।

शख्स ने खुद को अधिकारी बता कर की ठगी

पुलिस के अनुसार, खाकी पैंट और काले जूते पहने मोटरसाइकिल पर आए अधिकारी ने वसंत एम नाम के व्यक्ति को अपनी बुलेट पर बैठने को कहा और बाद में उससे जुर्माना भरवाया और घटनास्थल से भाग गए। प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना शाम करीब 7 बजे ऐरोली के पास उस समय घटी जब वसंत तंबाकू खा रहा था।

पढ़ें-देशभर के मौसम का हाल

खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बता शख्स ने लूटे 40 हजार रुपये

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने अपनी बुलेट उसके पास रोकी और उसे अपने वाहन पर बैठकर स्थानीय पुलिस थाने चलने को कहा, ताकि सार्वजनिक सड़क पर थूकने का परिणाम भुगता जा सके। एक अधिकारी ने बताया, “वसंत ने उसे नारकोटिक्स अधिकारी समझ लिया और तुरंत बुलेट पर चढ़ गया। बीच रास्ते में आरोपी ने उससे कहा कि उसे 68,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। आखिरकार, वे दो एटीएम पर रुके जहां से शिकायतकर्ता ने 40,000 रुपये निकालकर उसे सौंप दिए।”

पुलिस ने बताया कि नवघर पुलिस स्टेशन के करीब पहुंचने के बाद आरोपियों ने कहा कि वे दूसरे पुलिस स्टेशन जाएंगे और आखिरकार वे वहीं लौट आए जहां वसंत ने अपनी मोटरसाइकिल रखी थी। जालसाज ने उसे इंतजार करने को कहा और फिर अपनी बुलेट पर सवार होकर भाग गया। अगले दिन जब वसंत ने अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में बताया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उसने नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स