Samajwadi Party Leader Abu Azmi: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने जिहाद को सम्मानित शब्द बताते हुए कहा कि लव जिहाद (Love Jihad) से इसे निकाल दीजिए। उन्होंने कहा कि यह लुच्चे लफंगों के लिए नहीं है। ऐसी जगह जिहाद को इस्तेमाल करना बहुत बड़ा जुर्म है।

कहा- जिहाद बहुत रिस्पेक्टेड शब्द है

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का कहना है कि जिस तरह भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ जिहाद प्रीवेंशन कानून बना है, उसी तरह से महाराष्ट्र में भी बनना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, “मैं देवेंद्र फडणवीस से कहना चाहता हूं कि लव जिहाद से जिहाद को निकाल दीजिए, क्योंकि यह बहुत रिस्पेक्टेड शब्द है।”

ऐसी जगह जिहाद शब्द का इस्तेमाल बहुत बड़ा जुर्म है: अबू आजमी

उन्होंने कहा कि जिहाद कोई लुच्चे-लफंगों, जो किसी की बहन-बेटियों से धोखे से शादी करें, ऐसी जगह पर जिहाद को इस्तेमाल करना बहुत बड़ जुर्म है। उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा, “क्या आपने कभी किसी मुस्लिम जमात या किसी मुसलमान से यह सुना कि जाओ हिंदू बेटियों से शादी करो और बेटी बचाओ-बहू लाओ के नाम से उनका धर्म परिवर्तन करो? और ऐसा करने वाले को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे, क्या आपने आज तक ऐसा सुना है?”

धर्म-परिवर्तन को लेकर कही ये बात

उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर दावा किया, “मैं आपको स्टेटमेंट दिखाऊंगा कि आगरा के अंदर कबाड़ियों को ले जाकर कहा कि ये हिंदू बन गए। इस तरह से बहुत सारी मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाया गया, शादी की गई। 18 साल की उम्र के बाद सब आजाद हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आप कानून बनाईए इससे बहुत सारे मां-बाप को खुशी होगी। अगर वे हिंदू हैं तो कोई मुस्लिम लड़की उनके घर में आने ना पाए और अगर वे मुस्लिम हैं तो कोई हिंदू लड़की उनके घर में आने ना पाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के कानून ने लोगों को 18 साल की उम्र के बाद शादी की आजादी दी है, उसको खत्म कीजिए। अबू आजमी ने कहा कि इससे मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा कि कानून बनाईए, लेकिन यह सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए।