महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता ने शनिवार को दावा किया कि वह और उनकी तीन पीढ़ियों ने कभी भी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। महाराष्ट्र के बुलढाणा क्षेत्र से शिवसेना सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने शनिवार को दावा किया कि उनकी तीन पीढ़ियों ने, जिनमें वह भी शामिल हैं, कभी कृषि बिजली बिल नहीं भरा।

आयुष एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव ने कहा, “मैं एक किसान हूं। हमने पिछली तीन पीढ़ियों से बिलों का भुगतान नहीं किया है। मेरे दादाजी के पानी के पंप अभी भी वहीं हैं। न तो मेरे दादाजी और न मेरे पिता ने और न ही मैंने कृषि बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है।”

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रतापराव कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहलों में से एक है। प्रतापराव जाधव ने कहा, ”हमारी सरकार ने लाखों रुपये के बिजली बिल माफ करने का साहस किया। वरना लोड शेडिंग के कारण हमें रात में खेत में जाना पड़ता था। अब हमें दिन में भी बिजली मिलेगी।”

मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024

गौरतलब है कि शिंदे सरकार की ओर से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है, जो 7.5 हॉर्स पावर तक की क्षमता वाले कृषि पंपों का उपयोग करते हैं। शिंदे सरकार की ओर से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है, जो 7.5 हॉर्स पावर तक की क्षमता वाले कृषि पंपों का उपयोग करते हैं।

‘बुझे हुए दिए से शमा रोशन नहीं की जा सकती…’ भाजपा नेता अनिल विज ने केजरीवाल पर साधा निशाना; जानिए क्या है पूरा मामला

PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल

प्रतापराव जाधव ने कहा, “जिस तरह दो समान विचारधारा वाले बैल खेत में शामिल हो जाते हैं, खेत बेहतर हो जाता है, उसी तरह सरकार भी बेहतर हो जाती है। विकास तब होता है जब केंद्र और राज्य सरकार एक जैसी सोच रखती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर सांसद, हर विभाग पर पैनी नजर है। हालांकि, मंत्री बनने के बाद हमारा आम आदमी से संपर्क टूट जाता है।”

(इनपुट- पीटीआई/ लोकसत्ता)