Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने सुसरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि उसके ससुरालवालों ने पीरियड के दौरान उसके हाथ-पैर बांध दिए। उसके बाद मासिक धर्म के खून को एकत्रित कर उस खून को जादू टोने के लिए 50 हजार रुपये में बेच दिया। महिला ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

महिला ने अपने माता-पिता को बीड में हुई घटना के बारे में बताया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि 2019 में हुई शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

मासिक धर्म का खून 50 हजार में बेचा, मंत्री बोले- कठोर हो कार्रवाई

एफआईआर के मुताबिक, ससुराल वालों ने माहवारी के दौरान पीड़िता के हाथ-पैर बांध दिए। रुई से उसके मासिक धर्म के खून को एकत्रित किया और उसे जादू टोने के लिए 50,000 रुपये में बेच दिया। महिला ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इस घटना पर हैरानी जताई है और पुणे ग्रामीण पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए।

मामले पर महिला आयोग की नजर

आरोपियों पर द महाराष्ट्र प्रिवेंशन एंड इरैडिकेशन ऑफ ह्यूमन सैक्रिफाइस एंड अदर अह्यूमन, एविल एंड अघोरी प्रैक्टिसेज एंड ब्लैक मैजिक एक्ट, 2013 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं राज्य महिला आयोग भी इस मामले पूरी नजर बनाए हुए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहता है।

जनवरी में सिंहगढ़ में हुई थी ऐसी ही घटना

इसी तरह की एक घटना जनवरी में सामने आई थी। जब एक महिला ने सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे काले जादू की रस्म के तहत मानव हड्डी से बने पाउडर का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया ताकि वह गर्भधारण कर सके। घटना के बाद उसके परिवार के सात सदस्यों पर उसी अधिनियम के तहत और आईपीसी की धारा 498ए, 323, 504,506 के साथ-साथ अंधविश्वास विरोधी धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया था।