Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे से जानवरों के खिलाफ क्रूरता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के पिरंगुट इलाके में एक कुत्ते को उसके मालिक ने बेरहमी से मार डाला। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता पद्मिनी स्टंप ने कहा कि मुझे फरहीन शेख का फोन आया कि पिरंगुट इलाके में एक कुत्ते को फांसी पर लटका दिया गया है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि एक व्यक्ति ने उसे फोन करके कहा कि वह कुत्ते से तुरंत छुटकारा पाना चाहता है। बाद में उसने एक वीडियो भेजा। उन्होंने (कुत्ते के मालिकों ने) कुत्ते को फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने कहा कि हमने वहां पुलिस से संपर्क किया और हमने एफआईआर दर्ज की। शव का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया था। उन्होंने कहा कि इसके पीछे 2 कारण हैं, एक यह कि मालिक नई सोसायटी में चले गए और दूसरा यह कि पालतू कुत्ते को रेबीज हो सकता था। पुलिस ने आगे की जांच के लिए बीएनएस धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

इंस्पेक्टर ने क्या बताया?

G

पौड रोड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संतोष गिरिगोसावी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को शख्स ने अपने पालतू लैब्राडोर को बेरहमी से पीटा। इसके बाद कुत्ते को एक पेड़ से लटका दिया। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 अक्टूबर 2024 LIVE: महायुति के बीच सुलझा सीटों का पेंच, डिप्टी सीएम बोले- अब सिर्फ 10 सीटों पर चर्चा जारी

आदित्य ठाकरे ने उठाया मामला

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैंने हाल ही में पुणे में एक कुत्ते को उसके मालिक के परिवार द्वारा फांसी पर लटकाए जाने की एक बहुत ही हृदय विदारक तस्वीर देखी। मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि मनुष्य इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं। चुनाव और ड्यूटी के अन्य तनावों से परे, मैं अपील करता हूं कि पुणे सिटी पुलिस इसके लिए दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करे। यह अमानवीय है। पालतू जानवर भी परिवार ही होते हैं।