IAF Chopper Pune: भारतीय वायु सेना (IAF) के एक चेतक हेलिकॉप्टर (Chetak Helicopter) में तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार (1 दिसंबर, 2022) को पुणे जिले के बारामती एयरफील्ड (Baramati Airfield) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। विमान और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरफोर्स के पीआरओ विंग कमांडर आशीष मोघे (PRO Air Force Ashish Moghe) ने यह जानकारी दी है।
विंग कमांडर आशीष मोघे (PRO Air Force Ashish Moghe) ने बताया कि भारतीय वायु सेना के एक चेतक हेलिकॉप्टर ने तकनीकी समस्या के कारण आज बारामती एयरफील्ड के एक खुले क्षेत्र में एहतियाती लैंडिंग की। उन्होंने आगे कहा कि चालक दल और विमान दोनों सुरक्षित हैं।
बीते महीने में मेघालय के मुख्यमंत्री के. संगमा के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। दरअसल, तुरा के लोकसभा क्षेत्र से वापस आते वक्त खराब मौसम के कारण शिलांग के एलवांस लैंडिंग ग्राउंड में उनका हेलिकॉप्टर नहीं उतारा जा सका था। इसके बाद शिलांग की उमियम झील के नजदीक यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।