महाराष्ट्र में मचे बवाल के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है किगुजरात के वडोदरा में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि एकनाथ शिंदे कल रात गुवाहाटी से दिल्ली और फिर दिल्ली से वडोदरा गये। कल रात ही 10:30 बजे देवेंद्र फडणवीस को भी मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था।

चर्चा है कि वडोदरा में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की मुलाकात हुई है। इस दौरान वडोदरा शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। फिलहाल शिंदे की किसी नेता से मुलाकात की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शनिवार को बागी नेता एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट में अपील करते हुए कहा, “आप अच्छी तरह से समझें, MVA के खेल को पहचानिए। मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप सभी शिवसैनिकों के लाभ के लिए है।”

वहीं शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से आदित्य ठाकरे ने कहा, ”यह लड़ाई सच और झूठ के बीच है, और इसमें जीत हमारी होगी।” महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हम शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा किए गए विश्वासघात को नहीं भूलेंगे। हम (शिवसेना) निश्चित रूप से जीतेंगे।

शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों से कहा है कि वे शिवसेना के नाम पर वोट न मांगे। इस पर बागी विधायक दीपक केसरकर ने पलटवार करते हुए कहा कि हम भी इसी संगठन के सदस्य हैं। दरअसल संजय राउत ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट मत मांगे और अगर वोट मांगते हैं तो अपने खुद के बाप के नाम पर मांगे। शिवसेना के बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगे।”

इसपर बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा, “संजय राउत ने जो बात कही हम इस बारे में जरूर सोचेंगे। हमारा नाम तो शिवसेना ही है, अगर उन्हें लगता है कि उसमें कुछ नहीं जोड़ना तो हम उसको शिवसेना बोलेंगे, हम उनका आदर करेंगे।”

केसरकर ने कहा कि उनका संगठन कोई नहीं तोड़ रहा है, हम भी उस संगठन के सदस्य हैं, कल भी रहेंगे। जब उद्धव ठाकरे को हक़ीक़त का पता चलेगा तब वो शायद ये निर्णय लें कि हमने जो किया था वो लोगों को सही नहीं लग रहा तो हम अपना निर्णय बदलते हैं, वो नेता हैं कुछ भी कर सकते हैं।

Live Updates

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे शिवसेना के विधायकों की संख्‍या को बढ़ाते जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे और संजय राउत कैसे भी करके पार्टी को टूट से बचाने में लगे हैं। हाईलाइट्स

11:29 (IST) 24 Jun 2022
शरद पवार से संजय राउत की मुलाकात

NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने मुंबई के लिए शिवसेना नेता संजय राउत वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे।

11:18 (IST) 24 Jun 2022
बागी विधायकों को मनाने गुवाहाटी पहुंचा शिवसेना नेता, अपील में कहा- मातोश्री लौट जाना चाहिए

महाराष्ट्र के सतारा से शिवसेना के उप जिला प्रमुख संजय भोसले ने गुवाहाटी पहुंचकर बागी विधायकों को मातोश्री लौट जाने की अपील की है। उन्होंने रेडिसन ब्लू होटल के बाहर एक पोस्टर के जरिए पार्टी विधायक एकनाथ शिंदे से 'मातोश्री' लौटने का आग्रह किया है। भोसले ने अपील में कहा कि शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है। अब उन्हें 'मातोश्री' लौट जाना चाहिए। हालांकि इस प्रदर्शन पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

10:47 (IST) 24 Jun 2022
जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट जो हमें चुनौती दे रहा है, उसे यह महसूस करना चाहिए कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं। इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर। जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

10:15 (IST) 24 Jun 2022
अब यह लड़ाई क़ानूनी तरीके से होगी: संजय राउत

शिवसेना बागी विधायकों पर सख्त नजर आ रही है। संजय राउत ने कहा है, “संख्या बल कागज़ में ज़्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है।”

10:04 (IST) 24 Jun 2022
बागियों के खिलाफ उद्धव ठाकरे हुए सख्त

शिवसेना के अंदर चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे समेत 12 बागियों के खिलाफ व्हिप का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और डिप्टी स्पीकर से एक्शन लेने की बात कही है। वहीं एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि कानून हमारे साथ है। वे हमें डरा नहीं सकते, हम डरने वाले नहीं है।

09:53 (IST) 24 Jun 2022
नारायण राणे को संजय राउत का जवाब

संजय राउत ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जबाव दिया है। उन्होंने कहा, “भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।”

उन्होंने कहा, “पवार साहब को धमकियां देने का काम चल रहा है। अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है?”

09:52 (IST) 24 Jun 2022
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा- घर जाना मुश्किल होगा

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा, “शरद पवार (बागी) विधायकों को धमका रहे हैं कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा आना चाहिए। वे जरूर मुंबई आएंगे और अपनी स्वतंत्र रूप से मतदान करेंगे। लेकिन अगर उन्हें कोई नुकसान हुआ तो घर जाना मुश्किल होगा।”

09:51 (IST) 24 Jun 2022
कई बार किया था आगाह कि कांग्रेस और NCP से सचेत रहें: बागी विधायक संजय शिरसाट

गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि पहले भी कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया।

09:46 (IST) 24 Jun 2022
एकनाथ शिंदे के विधायकों की संख्या हो सकती है 50 से अधिक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकनाथ शिंदे के खेमे में शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है क्योंकि आज और विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है।

09:45 (IST) 24 Jun 2022
शिवसेना की आज 12 बजे पार्टी जिलाध्यक्षों की बैठक

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।

एक चार्टर्ड विमान, तीन लग्जरी बसें और हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दूर होटल – एकनाथ शिंदे के लिए महाराष्ट्र से बागी विधायकों को बाहर निकालना बेहद महंगा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि शिवसेना को सत्ताधारी गठबंधन महाविकास अघाड़ी से दूर किया जा सके। इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत मंगलवार रात हुई जब मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के बागी विधायकों के गुट के साथ महाराष्ट्र से बाहर सूरत चले गए और रात होते ही हवाई अड्डे पर एक चार्टर्ड स्पाइसजेट विमान तैयार था। आधी रात को शिंदे और उनके विधायकों को हवाई अड्डे से गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्‍ब्‍लू में तीन चार्टड बसें लेकर आ गईं।