Andheri East bypolls: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का अनुरोध किया है, जो दिवंगत विधायक रमेश लटके के निधन के कारण खाली हुई। फडणवीस को संबोधित एक पत्र में जिसे सोशल मीडिया पर जारी किया गया। उसमें ठाकरे ने लिखा कि मनसे उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

मनसे प्रमुख ने कहा कि इस सीट पर रमेश लटके विधायक थे। उनके निधन से रमेश की पत्नी ऋतुजा लटके इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। मेरा आपसे निवेदन हैं कि आप इस सीट से चुनाव ना लड़ें। ऐसा करके आप उनकी पत्नी को विधायक बना सकते हैं। साथ ही यह दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि होगी। मैंने दिवंगत रमेश लटके के राजनीतिक क्षेत्र में विकास देखा है। ठाकरे ने भाजपा से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ऋतुजा लटके निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हों, क्योंकि यह महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति के अनुसार होगा।

फडणवीस ने कहा- मैं अकेले फैसला नहीं ले सकता

फडणवीस ने कहा, ‘मुझे राज ठाकरे का पत्र मिला है, जो अच्छी भावना के साथ लिखा गया है, लेकिन मैं अकेले अपनी पार्टी में फैसला नहीं ले सकता। हमारी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है और ऊपर से घोषणा हो गई है। इस पत्र का जवाब देने से पहले हमें अपने नेतृत्व से बात करनी होगी। हमें अपनी सहयोगी बालासाहेबंची शिवसेना से भी चर्चा करनी होगी। इसके बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर सकता हूं।

डिप्टी सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि भाजपा नेता आशीष शेलार ने उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करने के अनुरोध के साथ राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। राज ठाकरे ने शेलार से भी अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि भाजपा को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। अब उन्होंने मुझे भी पत्र लिखा है।

अरविंद सावंत ने कहा- राज की अपील का स्वागत, लेकिन बहुत देर हो चुकी

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि मैं राज ठाकरे की अपील का स्वागत करता हूं, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। नामांकन पहले ही दाखिल हो चुके हैं और भाजपा की वजह से चुनाव हम पर थोपा गया है। भाजपा पहले भी इसी तरह का उपचुनाव लड़ चुकी है, जब एक विधायक की मौत के कारण चुनाव कराना पड़ा था।

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने ऋतुजा लटके को समर्थन देने का फैसला किया है। उद्धव के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद अंधेरी पूर्व उपचुनाव पहला उपचुनाव होगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ऋतुजा लटके को भाजपा प्रत्याशी मुरजी पटेल के खिलाफ खड़ा किया गया है।