महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के नासिक में गैंगस्टर हर्षद पाटनकर को जेल से रिहाई मिल गई। इसी खुशी में उसने इतना बड़ा जुलूस निकाल दिया, इसके बाद उसे वापस जेल भेजना पड़ा। हर्षद पाटनकर की रिहाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर्षित पाटनकर कई मामलों में जेल में बंद था।
23 जुलाई को ही हर्षद पाटनकर की रिहाई हुई थी। इसके बाद उसके समर्थकों ने एक जुलूस का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में उसके समर्थक शामिल हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई। वीडियो नासिक में बेथेल नगर से अंबेडकर चौक तक का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गैंगस्टर हर्षद पाटनकर सनरूफ कार से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहा है और हाथ हिला रहा है।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस हरकत में आई और उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने उसके 6 समर्थकों को भी पड़कर जेल में डाल दिया है। सभी पर बिना अनुमति के रैली निकालने और उपद्रव मचाने का आरोप लगा है। हर्षद पाटनकर के खिलाफ हत्या, चोरी और हिंसा के कई मामले दर्ज हैं। वहीं उसकी रैली में भी अपराधी और गुंडे किस्म के लोग शामिल हुए थे।
‘स्पाइडरमैन’ का कटा चालान
इससे पहले दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। दिल्ली की सड़कों पर एक शख्स स्पाइडरमैन जैसा गेटअप पहनकर कार की बोनट पर बैठकर शहर के चक्कर लगा रहा था। इससे पहले कि वह लोगों को बचाता पुलिस ने उसका चालान काट लिया। चालान भी एक या दो हजार का नहीं बल्कि पूरे 26 हजार का। सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी वायरल हो रहा है।
स्पाइडरमैन स्कार्पियो कार की बोनट पर बैठकर दिल्ली में घूम रहा था। यह शौक इस ‘स्पाइडरमैन’ को महंगा पड़ा और पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के लिए उसका 26 हजार रुपये का चालान किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया ‘एक्स’ के जरिए शिकायत मिली कि द्वारका की सड़कों पर एक युवक स्पाइडरमैन की वेशभूषा में स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।