Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक महिला विधायक (Female MLA) आज अपने ढाई महीने के बच्चे के साथ नागपुर से महाराष्ट्र विधानसभा आईं। नागपुर की देवलाली विधानसभा सीट से विधायक (Devlali Assembly Seat MLA) सरोज अहिरे (Saroj Ahire) अपने बच्चे को कंबल (Blanket) में लपेट कर विधानसभा (Assembly) गलियारे से गुजरीं। एनसीपी विधायिका ने महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन हिस्सा लिया। एनसीपी विधायक ने बताया कि वो काफी समय से विधानसभा सत्र में नहीं पहुंचीं थीं।

NCP MLA ने बच्चे को लेकर Winter Session में लिया हिस्सा

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में एनसीपी विधायक अपनी बच्ची को गोद में लिए बैठीं थीं, इस दौरान बच्ची शांति पूर्वक उनकी गोद में सो रही थी और सदन के कुछ विधायकों ने बच्ची के साथ सेल्फी भी क्लिक की। एनसीपी विधायक अहिरे ने बताया कि वह शीतकालीन सत्र में भाग लेना चाहती हैं क्योंकि यह सत्र बीते दो सालों से भी ज्यादा समय के बाद आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि कोविड महामारी के चलते पिछले दो सालों से महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं चल पाया था।

एक मां के साथ एक जनप्रतिनिधि भी हूंः NCP MLA

मीडिया से बातचीत करते हुए एनसीपी विधायक अहिरे ने कहा, “मैं एक मां हूं इसके साथ-साथ मैं एक जनप्रतिनिधि भी हूं। पिछले ढाई साल से कोरोना महामारी के कारण, यहां नागपुर में कोई विधानसभा सत्र नहीं हुआ है। मैं अब एक मां हूं लेकिन अपनी बात रखने और सदन में कई मुद्दों को लेकर अपने मतदाताओं के सवालों को लेकर आई हूं।”

30 सितंबर को मां बनी थीं NCP विधायक

आपको बता दें कि NCP विधायक सरोज अहिरे बीते 30 नवंबर को ही मां बनी थीं। उन्होंने कहा कि मैं एक मां हूं और उसके साथ-साथ मैं एक जनप्रतिनिधि भी हूं, मैं अपने क्षेत्र की जनता के सवालों को लेकर विधानसभा आई हूं। इसके साथ ही एनसीपी विधायक ने महिला सशक्तिकरण की भी एक शानदार मिशाल भी पेश की है। नवजात के साथ सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचने के बाद उन्हें देखकर हर कोई हैरान था।