महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में महायुति गठबंधन सरकार की देखरेख में एक नया फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ है, इसकी डिजाइन देख हर तरफ अब इसकी चर्चा हो रही है। मुंबई मेट्रो लाइन 9 परियोजना के तहत मीरा-भयंदर में बने एक नया फ्लाईओवर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया के एक पोस्ट में दिख रहा कि एक चार लेन का फ्लाईओवर कुछ दूर बाद अचानक दो लेन में सिमट जा रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और महाराष्ट्र सरकार की काम पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस ने बताया इंजीनियरिंग का ‘चमत्कार’
वीडियो में कांग्रेस ने लिखा, महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग का ‘चमत्कार’, एक फोर लेन ब्रिज अचानक से दो लेन में बदल गया। महाराष्ट्र हो या मध्य प्रदेश BJP सरकार में ऐसे जानलेवा ‘चमत्कार’ आम हो चुके हैं। जनता परेशान हो या हादसों में जान गंवाए, सरकार को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ रहा- न जिम्मेदारी और न जवाबदेही।
इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने इस डिजाइन का बचाव किया और कहा कि इसे जानबूझकर किया गया है। एमएमआरडीए ने कहा, “मीरा-भयंदर क्षेत्र के सबसे व्यस्त जंक्शनों में से एक है और इस फ्लाईओवर से क्षेत्र को आसानी से पार किया जा सकता है। इसे बनाते वक्त जमीनी स्तर पर मौजूद बाधाओं का भी ध्यान रखा गया है।”
सोशल मीडिया पर पूछे गए सवाल
एमएमआरडीए ने ‘जेम्स ऑफ मीरा भायंदर’ के एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में कहा, “योजना के अनुसार, फ्लाईओवर को भायंदर पूर्व के लिए दो लेन और भविष्य में भायंदर पश्चिम के लिए दो जोड़ने वाली लेन के साथ डिजाइन किया गया है। चूंकि भायंदर पूर्व वाला हिस्सा पहले आता है, इसलिए वर्तमान में फोर लेन की डिजाइन टू लेन में बदल जाती है। बाहरी तरफ की शेष टून लेन पश्चिमी रेलवे लाइन के पार भायंदर पश्चिम की ओर भविष्य के विस्तार के हिस्से के रूप में योजनाबद्ध हैं।”
जेम्स ऑफ मीरा भायंदर के पूछा गया, “मीरा-भयंदर में एक फोर लेन का फ्लाईओवर अचानक टू लेन में सिमट जा रहा है… क्या एमएमआरडीए ऑफिशियल इसी तरह ‘बुनियादी ढांचा’ डिजाइन करता है?”
‘जानबूझकर बनाई गई ऐसी डिजाइन’
इसके जवाब में एमएमआरडीए ने कहा, “यह डिजाइन मीरा-भयंदर इलाके के सबसे व्यस्त जंक्शनों में से एक को आसानी से पार करने लायक बनाता है, साथ ही जमीनी स्तर पर मौजूद रुकावट को ध्यान में रखा गया है।”
आगे कहा, “भविष्य में चौड़ीकरण के लिए इसमें प्रावधान किया गया है, जिसमें दोनों तरफ फ्लाईओवर के बाहरी हिस्से को 1+1 लेन तक बढ़ाया जाएगा ताकि पूर्व-पश्चिम यातायात की सुगमता सुनिश्चित हो सके। यह प्रस्ताव अभी योजना चरण में है और सक्षम अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद एमबीएमसी के समन्वय से इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।”
यात्रियों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए, एमएमआरडीए ने कहा, “अभी फ्लाईओवर को मुख्य रूप से मीरा-भयंदर क्षेत्र में ट्रैफिक और भीड़भाड़ को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। फ्लाईओवर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रंबल स्ट्रिप्स, डिवाइडर, पर्याप्त साइनेज, रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टैग, बोर्ड और एंटी-क्रैश बैरियर लगाए गए हैं।” आगे पढ़िए ‘अगर पार्टी इजाजत दे तो उनका नाम और अस्तित्व मिट जाएगा’, बीजेपी मंत्री गणेश नाइक ने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे को दी चेतावनी
