Maharashtra Mahayuti News: महाराष्ट्र की सरकार में इस समय सब कुछ सही नहीं चल रहा है, देवेंद्र फडणवीस की सरकार कई चुनौतियों से घिरी हुई है। इसके ऊपर महायुति के मंत्रियों पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, उस वजह से चुनौतियां कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। यहां भी सबसे ज्यादा दिक्कत डिप्टी सीएम अजित पवार के लिए खड़ी हो चुकी है। हाल के दिनों में उनके दो दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं, एक को तो कोर्ट ने 2 साल की सजा तक सुना दी है।
इसी वजह से महाराष्ट्र में शुरू होने वाले बजट सेशन से पहले ही विपक्ष महायुति पर इस समय हावी चल रहा है। जोर देकर कहा जा रहा है कि एनसीपी के दोनों ही नेताओं को कैबिनेट से अपना इस्तीफा देना होगा या फिर फडणवीस को उन्हें खुद निकाल देना चाहिए।
कौन से हैं ये दोनों मामले?
अब जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहला मामला धनंजय मुंडे को लेकर सामने आया था। असल में बीड़ जिले में एक सरपंच की हत्या कर दी गई थी, उस मामले में मुंडे के करीबी वाल्मिक करड को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं जो दूसरा केस सामने आया है उसमें राज्य के कृषि मंत्री और एनसीपी के नेता Manikrao Kokate को 30 साल पुराने फ्रॉड के मामले में दोषी पाया गया है, कोर्ट ने उन्हें 2 साल की जेल की सजा सुना दी है।
सारी चुनौती इस बात को लेकर है कि क्या देवेंद्र फडणवीस क्या इन दोनों ही नेताओं को अपनी कैबिनेट से बाहर निकाल देंगे और अगर निकाल देते हैं तो किसे शामिल किया जाएगा, किस तरीके से महायुति में संतुलन बनाए रखा जाएगा।
क्या बीजेपी एनसीपी की वजह से परेशान?
नाम ना बताने की शर्त पर एक भाजपा नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में कहा कि अपने किसी भी कैबिनेट के साथी पर टिप्पणी करना सही नहीं रहेगा। यह मुख्यमंत्री को फैसला लेना है कि वे उन्हें सरकार में शामिल रखना चाहते हैं या फिर नहीं। लेकिन यह सच है इस प्रकार की घटना सरकार की छवि को नुकसान तो पहुंचती है, लेकिन यहां पर क्योंकि गठबंधन की सरकार चल रही है, ऐसे में सभी से बातचीत कर कोई फैसला लिया जाता है। आखिर में तो वैसे भी कानून को ही अपना काम करना है।
सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
Kokate मामले में महायुति के लिए ज्यादा बड़ी चुनौती इसलिए है क्योंकि कानून साफ कहता है कि अगर किसी भी जनप्रतिनिधि को 2 साल से ज्यादा की सजा होती है तो वह अपने ऑफिस में बरकरार नहीं रह सकते। अगर इस कानून के बारे में और ज्यादा जानना है तो यहां क्लिक करें