महाराष्ट्र की राजनीति में उथलपुथल अभी भी जारी है। इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में निहार ठाकरे भी राजनीति में उतरने जा रहे हैं।
निहार ठाकरे ने शुक्रवार (29 जुलाई 2022) को सीएम एकनाथ शिंदे से एक शिष्टाचार भेंट कर शिंदे को अपना समर्थन देने का वादा किया है। हालांकि, इस पर उद्धव या आदित्य ठाकरे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके दादा बालासाहेब ठाकरे के विचारों को ज्यादा बेहतर तरीके से सीएम शिंदे ही आगे ले जा रहे हैं।
बालासाहेब ठाकरे के पोते: निहार महाराष्ट्र के नए सीएम को समर्थन देने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे। गौरतलब है कि निहार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के सबसे बड़े भाई बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं। बिंदूमाधव ठाकरे शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के दूसरे बेटे थे। साल 1996 में सड़क दुर्घटना में बिंदू का निधन हो गया था। निहार बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल के दामाद भी हैं। साल 2021 में निहार ठाकरे ने हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता से शादी की थी। निहार ठाकरे ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है और वह वह फिलहाल लॉ की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
एकनाथ शिंदे हिंदुत्व को आगे ले जा रहे: हालांकि, निहार ने मुख्यमंत्री शिंदे से मिलकर कहा कि मैं एक वकील हूं और इस नाते अगर मैं सीएम साहब की कोई लीगल मदद कर सकूंगा तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। साथ ही निहार ने हिंदुत्व को लेकर कहा, “ये कहने के बजाय कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व को आगे नहीं ले जा रहे थे, मैं ये कहूंगा कि एकनाथ शिंदे हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं।”
इससे पहले बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने सीएम शिंदे से मुलाकात की थी।इस मुलाकात के बाद स्मिता ने कहा, “एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं जो अब मुख्यमंत्री बन गए हैं। मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं। मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं, यह शिष्टाचार मुलाकात थी। हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए उनसे मिलने आयी थी।”
