Maharashtra Elections 2019: बीजेपी-शिवसेना के बीच खट्टे-मीठे रिश्तों के बीच मौजूदा चुनाव में डिप्टी सीएम का पद शिवसेना को मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। साथ ही शिवसेना में डिप्टी सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को एकमात्र दावेदार बताया जा रहा है, जो वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तमाम दावों-कयासों के बीच गुरुवार (3 अक्टूबर) को आदित्य ठाकरे ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने कहा, ‘CM का मतलब Common Man होता है और मैं CM हूं।’

परिजनों की मौजूदगी में किया नामांकनः उन्होंने गुरुवार को ही वर्ली सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उद्धव ठाकरे और अन्य परिजन मौजूद थे। ठाकरे परिवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए आदित्य को चुनाव लड़वाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि आदित्य चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री करने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर उत्साह भी जाहिर किया।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘नौ सालों से राजनीति के करीब’: जूनियर ठाकरे ने कहा, ‘मैं हमेशा से राजनीति में रहा हूं। मैंने हमेशा इस पेशे से प्यार किया है। जब पिछले नौ सालों से राजनीति को करीब से देखा है। यह मेरी पसंद थी, चाहे पार्टी मुझे विधायक के रूप में स्वीकारें या सीएम (कॉमन मैन) के रूप में।’ मैं नए महाराष्ट्र के लिए प्रचार करूंगा। मीडिया से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका बेटा चुनावी राजनीति के जरिये महाराष्ट्र की सेवा करेगा।

रातोंरात आदित्यमय हुआ वर्लीः वर्ली सीट पर फिलहाल शिवसेना के सुशील शिंदे विधायक हैं। वर्ली में बुधवार को आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था- ‘हाऊ आर यू वर्ली’। इस पोस्टर पर कई भाषाओं में आदित्य का मैसेज लिखा था। रातोंरात शिवसैनिकों ने पूरे विधानसभा क्षेत्र को आदित्य के पोस्टरों से पाट दिया।

गठबंधन का ऐलान, सीट बंटवारे का नहींः मौजूदा चुनाव में साथ लड़ने का ऐलान कर चुकीं बीजेपी-शिवसेना ने अभी तक सीटों के बंटवारे का सार्वजनिक ऐलान नहीं किया है, जबकि दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। राज्य में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।