Dhananjay Munde Resigns: मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में जारी बजट सत्र के दौरान महायुति को झटका लग सकता है। असल में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में धनंजय मुड्डे के करीबी को मास्टमाइंड माना गया है, उनके कुछ दूसरे करीबियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में सीएम देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि धनंजय मुंडे इस्तीफा दे दें।

मुंडे को इस्तीफा क्यों देना पड़ सकता है?

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम फडणवीस ने पत्र लिख अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को साफ कर दिया है कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। बड़ी बात यह है कि कुछ दिन पहले चार्जशीट का एक हिस्सा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके मुताबिक वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें सामने आ गई थीं। उस बवाल के तुरंत बाद ही सीएम फडणवीस ने प्रमुख सुनील तटकरे, धनजय मुंडे और भाजपा राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की थी। माना जा रहा है कि उस बैठक में भी सीएम ने अपनी नीयत साफ कर दी थी।

महाराष्ट्र में चल रहा बजट सत्र

वैसे मुंडे से अलग रह रहीं उनकी पहली पतनी करुणा मुंडे ने तो कह दिया था कि सोमवार को ही बजट सत्र से पहले इस्तीफा हो जाएगा। लेकिन तब ऐसा हुआ नहीं, अब अटकलें ज्यादा तेज हो चुकी हैं। इस समय मुंडे को लेकर महा विकास अघाड़ी राज्य सरकार पर हमलावर है, इस्तीफा का दबाव बनता जा रहा है। वैसे इस समय महायुति के लिए मुंडे की वजह से मुश्किलें खड़ी नहीं हुई हैं।

विवादों में Manikrao Kokate

राज्य के कृषि मंत्री और एनसीपी के नेता Manikrao Kokate को 30 साल पुराने फ्रॉड के मामले में दोषी पाया गया है, कोर्ट ने उन्हें 2 साल की जेल की सजा सुना दी है। नाम ना बताने की शर्त पर एक भाजपा नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में कहा कि अपने किसी भी कैबिनेट के साथी पर टिप्पणी करना सही नहीं रहेगा। यह मुख्यमंत्री को फैसला लेना है कि वे उन्हें सरकार में शामिल रखना चाहते हैं या फिर नहीं। लेकिन यह सच है इस प्रकार की घटना सरकार की छवि को नुकसान तो पहुंचती है, लेकिन यहां पर क्योंकि गठबंधन की सरकार चल रही है, ऐसे में सभी से बातचीत कर कोई फैसला लिया जाता है। आखिर में तो वैसे भी कानून को ही अपना काम करना है। वैसे इस प्रेशर प्लॉटिक्स पर जनसत्ता ने काफी विस्तार से विश्लेषण किया है, पूरी खबर यहां पर