Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार (11 फरवरी) को कहा कि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गठबंधन सरकार पूरी तरह से वैध है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की मौजूदा सरकार को कोई खतरा नहीं और यह सत्ता में बनी रहेगी।
‘हमारी सरकार नियमों के साथ आई:’
दरअसल शिंदे सरकार को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की तरफ से कहा गया कि यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी। इसी पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जून 2022 में सत्ता में आई मौजूदा शिंदे सरकार संवैधानिक नियम कायदों के साथ आई है। उन्होंने यह बयान उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में राज्य भाजपा की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए दिया।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास जताते हुए कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में ही फैसला देगा। उन्होंने यह टिप्पणी शिंदे गुट के 16 विधायकों के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट द्वारा दायर याचिका के संदर्भ में की। उद्धव गुट की शिवसेना का नाम लिये बिना भाजपा ने उन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि सरकार गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई है।
बता दें कि उद्धव गुट ने कहा था कि शिंदे सरकार के कई सदस्यों (बालासाहेबंची शिवसेना के सदस्य) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराया जाएगा। इसपर फडणवीस ने कहा, “उद्धव ठाकरे गुट के बाकी बचे 10-15 विधायकों के बगावत को रोकने के लिए इस तरह के संदेश फैलाए जा रहे हैं। लेकिन हमने जो भी किया वह नियमों के अधीन किया और संविधान के तहत किया।
‘हमारी सरकार गद्दार नहीं खुद्दार है’:
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार ‘गद्दार’ नहीं है, बल्कि ‘खुद्दार’ है। फडणवीस ने कहा, ‘‘पिछली सरकार (महाविकास अघाड़ी सरकार) में एक भी विकास परियोजना नहीं बनी।’’ उन्होंने दावा किया कि हमारी शिंदे सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनसेवा का 20-20 मैच खेल रहे हैं, जबकि महा विकास आघाड़ी सरकार भ्रष्टाचार का टी-20 मैच खेल रही थी।’’
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे-नीत शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने कहा था कि मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी।