महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यह घटना गणतंत्र दिवस पर स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल में छठी कक्षा की छात्राएं स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी स्टेज पर चढ़ा और छात्राओं पर पैसे उड़ाने लगा। घटना नागपुर के नंदगांव की बताई जा रही है। एक पुलिस वाले की ऐसी हरकत देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने इस हरकत को लेकर आपत्ति जाहिर की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वीडियो सामने आते ही निलंबित हुआ आरोपीः स्कूल परिसर में पुलिसकर्मी की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। स्कूल में लगे कैमरे में यह शर्मनाक हरकत कैद हो गई। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो देखने के बाद आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल प्रमोद वाल्के पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने तत्काल निलंबित कर दिया गया है। नंदगांव के सीनियर इंस्पेक्टर संतोष वेरागड़े ने आरोपी प्रमोद को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच शुरू करवा दी है। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की गई।

जोश में हो गई गलती-वाल्केः आरोपी पुलिसकर्मी नागपुर के भिवापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली नंद पुलिस चौकी में तैनात है। अपनी सफाई में कांस्टेबल प्रमोद ने कहा- ‘मैं वहां सुरक्षा के लिए गया था। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में से कुछ लोगों ने पैसे जमा किए और मुझे लड़कियों पर लुटाने के लिए कहा। मैंने भी जोश में यह गलती कर दी।’