BJP-Shiv Sena Maharashtra CM Row: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दो हफ्ते बाद भी सरकार गठन को लेकर गहमागहमी बरकरार है। चुनाव पूर्व गठबंधन में लड़ने वाली शिवसेना-बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर सहमति नहीं बन पाने के चलते सरकार नहीं बना पा रही है। इसी बीच अब महाराष्ट्र की सियासत में जोड़तोड़ और हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस के नेता नितिन राउत ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
‘कांग्रेस विधायकों को मिला 25 करोड़ का ऑफर’: नितिन राउत ने कहा, ‘खबर मिली है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों को बीजेपी के नेताओं ने पैसे का लालच दिया है। गुरुवार (7 नवंबर) को एक-दो विधायकों को 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। हम कर्नाटक से शुरू किए गए हॉर्स ट्रेडिंग के पैटर्न को रोकने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।’
महाराष्ट्र में भी होटल पॉलिटिक्स शुरूः चुनाव में 105 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 45 और विधायकों के समर्थन का दावा किया था। इधर कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिशें करती दिखीं शिवसेना ने अपने विधायकों को मुंबई के एक होटल में घेर लिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपने विधायकों को जयपुर के लिए रवाना कर चुकी है।
Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
…इसलिए फंसा है पेंचः गौरतलब है कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी के बाद 56 सीटों के साथ शिवसेना दूसरे, 54 सीटों के साथ एनसीपी तीसरे और कांग्रेस 44 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है। शिवसेना-बीजेपी की तनातनी के चलते कांग्रेस-एनसीपी भी सरकार गठन की संभावनाओं में शुमार हो गई है। शिवसेना आदित्य ठाकरे को ढाई साल सीएम बनाने की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है। शिवसेना ने राष्ट्रपति शासन लगने की संभावनाओं के मद्देनजर बयान देते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ तो यह जनादेश का अपमान होगा।