मुंबई-पुणे मार्ग के ‘घाट’ (पहाड़ी) इलाके में मानसून के समय निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन इन कैमरों की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।इन कैमरों की वजह से पटरी पर पड़ी एक भारी चट्टान को समय रहते देख लिए जाने से ट्रेन को इससे टकराने से पहले ही रोक दिया गया। गुरुवार (13 जून) को रात में करीब 8.15 बजे लोनावला के नजदीक पटरी पर एक बड़ा भारी पत्थर गिर गया जिसके कारण मुंबई-कोल्हापुर सहयाद्री एक्सप्रेस के परिचालन में दो घंटे का विलंब हुआ।

बड़ा हादसा टलाः रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार (14 जून) को बताया कि समय रहते सीसीटीवी निगरानी कर्मचारी ने इस भारी पत्थर को देख लिया जिससे एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया, ‘निगरानी कर्मचारियों ने न केवल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि ऊपर के उपकरणों की बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाए और आने वाली ट्रेनों को समय पर रोक दिया जाए।’
National Hindi News, 14 june 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

वापस स्टेशन मोड़ी ट्रेनः रेलवे अधिकारी ने बताया कि सह्याद्री एक्सप्रेस को ठाकुरवाड़ी स्टेशन की ओर वापस मोड़ा गया और इसे रात लगभग 10.30 बजे कोल्हापुर की ओर रवाना किया गया। उदासी ने कहा, ‘जब ट्रेन रात 11 बजे लोनावाला पहुंची तब यात्रियों को ठाकुरवाड़ी में पानी और नाश्ता मुहैया कराया गया।’

उदासी ने बताया कि मार्ग पर जल्द से जल्द यातायात बहाल कर दिया गया। बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा। यहां उन्नाव-मगरवारा स्टेशन के बीच ट्रेन की पटरी टूट गई थी। काफी समय तक इसी टूटी ट्रेन पटरी पर से ट्रेनें गुजरती रहीं। टूटी पटरी का पता चलने पर चालक ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रुट को सही किया गया।