महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे ने नागपुर के बार में अपने दोस्त से मुलाकात के दौरान बीफ कटलेट ऑर्डर किया था। इसके बाद उनकी गाड़ी ने कई अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व फर्जी है। बीजेपी ने संजय राउत के आरोपों को फर्जी और अर्थहीन बताया है।
मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा, “बीजेपी के फेक हिंदुत्व को देखिए। रविवार को जब बीजेपी के एक टॉप लीडर का नेता नागपुर में एक बार में गया तो उसने बीफ कटलेट ऑर्डर किया। अगर वो व्यक्ति किसी दूसरे समुदाय का होता तो बीजेपी ने मॉब लिंचिंग का सहारा लिया होता।”
बाद में द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि उसके पास साकेत द्वारा ऑर्डर किए गए खाने की डिटेल है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे सिर्फ इसलिए जाने दिया गया क्योंकि वह चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा है। उन्होंने कहा, “साकेत के अलावा कार में औऱ भी लोग थे। वो सभी भाग गए। उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। कोई अल्कोहल टेस्ट नहीं करवाया गया। ऑडी कार का नंबर भी FIR में दर्ज नहीं है।”
फडणवीस पर भी साधा निशाना
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि वो महाराष्ट्र के इतिहास के सबसे बेकार होम मिनिस्टर हैं। वो सिर्फ विपक्ष को टारगेट करना और उन्हें जेल में डालना जानते हैं। उन्होंने चार साल पुराना मामला उठाया, जब अनिल देशमुख गृह मंत्री थे। उन्होंने देशमुख के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करवाया था, जिनकी अब गिरफ्तारी होगी।
महाराष्ट्र में कौन होगा MVA का सीएम चेहरा? संजय राउत ने कर दिया बड़ा इशारा
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस अपनी मर्जी से महाराष्ट्र पर शासन कर रहे हैं। अपराध में शामिल बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि विपक्षी नेताओं पर बार-बार फर्जी मामले दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है।
बीजेपी ने किया आरोपों का खंडन
बीजेपी के प्रवक्ता केशव। उपाध्याय ने संजय राउत के आरोपों को नाकरते हुए कहा कि वह बेबुनियाद, निराधार और निरर्थक आरोप लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनके लेटेस्ट आरोप भी इसी कैटेगरी में आते हैं। वो हादसे के मामले में राजनीति करना चाहते हैं। पुलिस अपना काम कर रही है, वो आरोपी को नहीं छोड़ेगी।