महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे के एक करीबी नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला हुआ है। ये हमला तब हुआ, जब संदीप देशपांडे शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वाक कर रहे थे और इसी दौरान उनके ऊपर हमला किया गया। इस हमले में संदीप घायल हो गए हैं और उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हमलवार 4 से 5 थे और वे अपने साथ लाठी-डंडे लाए थे। बता दें कि संदीप देशपांडे को राज ठाकरे का करीबी माना जाता है। संदीप पर हमले के बाद राजनीति भी तेज होने लगी है। हालांकि अभी तक हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हमले में संदीप देशपांडे को मामूली चोट आई है और वह खतरे से बाहर हैं। अधिकारी ने कहा कि अज्ञात लोगों ने संदीप देशपांडे पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला किया था। मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि हमलावरों ने मास्क लगाया हुआ था और उन्होंने संदीप पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।
संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) शुरू से ही शिवसेना से जुड़े रहे और उसके बाद वो राज ठाकरे के साथ चले गए। शिवसेना (Shivsena) के छात्र संगठन से उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। शिवसेना के छात्र संगठन विद्यार्थी सेना (Vidyarthi Sena) में संदीप देशपांडे ने काम किया है। ये तब की बात है जब विद्यार्थी संगठन का कामकाज राज ठाकरे देखा करते थे। इस दौरान कॉलेज के चुनाव में ही संदीप देशपांडे को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया और वह चुनाव जीत गए।
संजय राउत की जान को खतरा
बता दें कि पिछले हफ्ते राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उन्हें ठाणे के कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे से जान का खतरा है। संजय राउत ने अपने पत्र में कहा था, “लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए ठाणे के एक अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है। मुझे इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली है। मैं आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सूचित कर रहा हूं।”