Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार बीजेपी और शिवसेना में सहमति बन गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पुराने साथियों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। एक बार फिर बीजेपी राज्य में ‘बिग ब्रदर’ की भूमिका में नजर आई। 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी 144 सीटों पर लड़ेगी, वहीं शिवसेना के खाते में 126 सीटें जाने की खबर है। तमाम तरह की तीखे तेवरों के बावजूद शिवसेना को बीजेपी की तुलना में कम सीटें मिली हैं।

18 सीटें बाकी साथियों कोः रिपोर्ट के मुताबिक 270 सीटें आपस में बांटने के बाद दोनों ने 18 सीटें एनडीए के बाकी साथी दलों के लिए छोड़ी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी थी, हालांकि तब आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) को सीट नहीं मिलने से रामदास अठावले ने नाराजगी जाहिर की थी।

सीएम फिर बीजेपी काः रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यदि गठबंधन को बहुमत मिलता है तो मुख्यमंत्री पद एक बार फिर बीजेपी के पास ही रहेगा। ऐसे में देवेंद्र फड़णवीस को फिर से कुर्सी मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि डिप्टी सीएम का पद शिवसेना को मिल सकता है। बता दें कि 2014 में दोनों ने अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था। तब शिवसेना 282 सीटों पर लड़कर 63 पर जीती थी, वहीं बीजेपी ने 260 सीटों पर लड़कर 122 पर जीत हासिल की थी। इसके बाद बीएमसी चुनाव में भी दोनों अलग-अलग लड़े थे।

ये है चुनाव का कार्यक्रमः चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इस साल 21 अक्टूबर को राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। यूपीए में एक बार फिर कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।