Ajit Pawar Sharad Pawar News: महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या हो जाए यह किसी को नहीं पता चलता। कभी शिवसेना में दो फाड़ होती है तो कभी एनसीपी में ऐसा ही देखने को मिल जाता है। अब इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। डिप्टी सीएम अजित पवार की मुलाकात उस नेता से हुई है जिन्हें शरद पवार का करीबी माना जाता है। इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिर कोई खिचड़ी पक रही है? क्या फिर एनसीपी खेमे में बड़ी हलचल होने वाली है।

अजित पवार से कौन से नेता मिले?

असल में अजित पवार की मुलाकात शरद गुट के नेता रोहित पाटिल से हुई है। रोहित पाटिल खुद उनसे मिलने गए थे, क्या कारण था, किस मंशा के साथ वे गए, अभी तक डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन इस एक मुलाकात ने सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलों को हवा दे दी है। ऐसी चर्चा हो रही है क्या फिर चाचा-भतीजे एक हो सकते हैं, क्या शरद पवार और अजित पवार की दूरियां खत्म हो सकती हैं?

उद्धव किससे मिलने गए थे?

वैसे एक तरफ अगर अजित खेमे में हलचल है तो दूसरी तरफ कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने भी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। उस मुलाकात के मायने यह निकाले गए कि कहीं उद्धव भी तो वापस एनडीए के साथ जाने का विचार तो नहीं कर रहे? लेकिन उन अटकलों को बल मिल पाता, उससे पहले ही आदित्य ठाकरे ने साफ कर दिया कि यह एक शिष्टचार भेंट थी। यहां तक कहा गया कि विपक्ष की भूमिका को ठीक तरीके से निभाया जाएगा।

इस बार के महाराष्ट्र चुनाव की बात करें तो महायुति ने ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया था। 200 से ज्यादा सीटें जीतकर महा रिकॉर्ड बनाया गया, इसके ऊपर बीजेपी ने अपने दम पर 132 सीटें जीत लीं। इसी वजह से अब बीजेपी कोटे से देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया गया है, वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद मिला है। महाराष्ट्र चुनाव की अगर और इनसाइड स्टोरी पढ़नी है तो तुरंत यहां क्लिक करें