जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भड़काऊ बयान पर व्यास संघ के अध्यक्ष महंत बालक दास ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उधर से हिंसा हुई तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा। मदनी सीधे-साधे मुसलमानों को भड़काकर दंगा-फसाद कराना चाहते हैं। मदनी ने हमेशा देश में अशांति और आतंकवाद को फैलाने काम किया है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार (28 मई, 2022) को कहा कि एकता और अखंडता की बात करते हैं। देश के अखंड भारत बनाने की बात करते हैं, लेकिन मुल्क के मुसलमानों का रास्ता चलना दुश्वार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो किस अखंड भारत की बात कर रहे हैं। इसीलिए मैं उनको कहता हूं कि आप मुल्क के साथ दुश्मनी कर रहे हैं। आप वापस पलट कर देखिए कि आप क्या खो रहे और क्या पा रहे हैं।
मदनी कहा कि जरूरत पड़ेगी इंशा अल्लाह तो दारुल रसूल को आबाद करेंगे। यह किसी और के फैसले से नहीं होगा। ये आप सभी लोगों के फैसले से होगा। उन्होंने कहा कि कोई लिखने वाला लिखेगा, कोई बोलने वाला बोलेगा उससे नहीं होगा। ये सब आपके फैसले से होगा, आप लोग जमीयत ए-उलेमा हैं। इंशा अल्लाह आप फैसला करके जाएंगे तो जहां आपका पसीना होगा, वहां मेरा खून होगा।
इसी के जवाब में व्यास संघ के अध्यक्ष महंत बालक दास महाराज ने कहा कि कोरोना काल में देवबंद ने पूरे देश में कोरोना फैलाना का काम किया है।अब वो वक्त आ गया है, जब मौलाना महमूद मदनी को गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। क्योंकि इस व्यक्ति ने कभी भी देश के लिए अच्छा कार्य नहीं किया है। भड़ाकाऊ भाषण देकर सीधे-साधे मुस्लिमों को भड़काने का काम किया है। देश में आशांति और आतंकवाद को बोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इसको गिरफ्तार करके जेल में डाल देना चाहिए।
बालक दास ने कहा कि पहले की सरकार में ऐसे लोग पलते रहे, उस वक्त वो सरकारें इनके गलत कामों को दवा देती थीं, लेकिन अब ऐसी सरकार नहीं है। अगर आप अन्याय करोगे तो सजा होगाी। उन्होंने कहा कि ये डरे हुए लोग हैं। जो भड़काकर दंगा-फसाद कराना चाहते हैं, लेकिन हम शांति चाहते हैं। अगर उधर से हिंसा हुई या कुछ गलत हुआ तो हम शांत नहीं बैठेंगे। इसका परिणाम ठीक नहीं होगा।