उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के थाना नौचंदी क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी से मंगलवार रात महामंडलेश्वर का अपहरण हो गया। घटना से हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है। थाना नौचंदी पुलिस प्रभारी हरशरण शर्मा ने परिजनो के हवाले से बताया कि फूलबाग कॉलोनी निवासी महामंडलेश्वर राजेन्द्र स्वरुप (52) कल रात करीब 10 बजे घर के बाहर निकले थे। तभी घर से कुछ ही दूरी पर एक इंडिगो कार आई और उसमें सवार तीन लोग महामंडलेश्वर को जबरन कार में डालकर ले गये। महामंडलेश्वर सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर में महामंडलेश्वर के पद पर विराजमान हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार घटना के संबंध में महामंडलेश्वर के बेटे शिवम ने महामंडलेश्वर के कार चालक लिसाड़ी गेट निवासी नटवर समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा आज महामंडलेश्वर की बरामदगी के लिए नटवर के घर समेत कई स्थानों पर दबिशें भी डाली गयीं, लेकिन उन्हें पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी। थाना प्रभारी के अनुसार अपहरण की वजह का खुलासा महामंडलेश्वर की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगी।

