महालक्ष्मी मर्डर मामले में आरोपी मुक्ति रंजन की मां ने एक बड़ा दावा कर दिया है। उनके मुताबिक महालक्ष्मी ही उनके बेटे को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी, उसकी तरफ से पैसे मांगे जा रहे थे। अब यह दावा भी रंजन की मां की तरफ से तब हुआ जब उनके बेटे ने खुद सुसाइड कर लिया है।
महालक्ष्मी केस में आरोपी की मां का बयान
मीडिया से बात करते हुए आरोपी की मां ने कहा कि मेरा बेट मुझे बोलता था कि मां मैं इस लड़की के जाल में फंस चुका हूं। वो मुझसे लगातार पैसे मांगती है। मैंने तो अपने बेटे को तभी बोल दिया था कि बेंगलुरू छोड़ दे, नौकरी से इस्तीफा दे दे। लेकिन वो डरा हुआ था, वो सिर्फ इतना बोलता था कि लड़की लगातार पैसे मांग रही है। अब जो बात आरोपी की मां अब बता रही है, वैसा ही दावा खुद रंजन ने भी अपने सुसाइड नोट में किया है।
महालक्ष्मी मर्डर केस में संदिग्ध मुक्ति रंजन रॉय का शव पेड़ से लटका मिला
पुलिस की मामले में क्या-क्या थ्योरी?
उसने लिखा था कि महालक्ष्मी उसे किडनैपिंग के फर्जी केस में फंसाना चाहती है। उसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। अभी के लिए पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कई थ्योरी पर काम किया जा रहा है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बचा जा रहा है। वैसे इस मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस को इतना जरूर लगता है कि महालक्ष्मी की हत्या दो से तीन सितंबर के बीच में हुई थी। फ्रिज में उसके शव के 40 टुकड़े मिले थे, कुछ टुकड़े रूम में भी फैले हुए थे।
क्या शादी का दबाव बना हत्या का कारण?
पुलिस का दावा है कि आरोपी रंजन ने खुद ही सुसाइड नोट में इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड महालक्ष्मी को मारा था। हत्या के कई कारण सामने आ रहे हैं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है। पुलिस की ही एक थ्योरी कहती है कि महालक्ष्मी कथित तौर पर शादी का दबाव बना रही थी, उसी वजह से रंजन ने उसकी हत्या कर दी। वैसे जानकार इस मामले की तुलना श्रद्धा वॉल्कर केस से भी कर रहे हैं क्योंकि उसमें भी आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड के ऐसे ही शव के कई टुकड़े कर दिए थे।