Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ लोगों से मिलकर कुंभ के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। अब इसको लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस निमंत्रण को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं।
अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर बात करते हुए कहा कि कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं। मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं, जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है।
यूपी के डिप्टी सीएम ने अखिलेश बयान पर किया पलटवार
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को मैं बताना चाहता हूं कि आज उत्तर प्रदेश राज्य की आधारभूत संरचना विश्व स्तर पर बनकर तैयार हो रही है। आज आधारभूत संरचना के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य तेजी के साथ राष्ट्र के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है।
‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं’, साउथ कोरिया में हुए विमान हादसे के लिए जेजू एयर के CEO ने मांगी माफी
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ में मैं पूरी दुनिया में मौजूद सनातन धर्म को मानने वाले लोगों का हृदय से स्वागत करता हूं। आप(अखिलेश यादव) भी आएं, पुण्य प्राप्त करें और अपने पापों को धोएं। उत्तर प्रदेश राज्य में आपको अपना शासन काल भी याद आता होगा। उत्तर प्रदेश की जनता कभी भी समाजवादी पार्टी को माफ नहीं करेगी। आप समय-समय पर EVM पर सवाल उठाते हैं। आप खुद ही सोचिए कि जब आप(विपक्ष) हारते हैं तो EVM खराब है और जीतते हैं तो EVM ठीक है?
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश ने सरकार की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर सरकार की पोल खोलने की धमकी दी। अखिलेश ने कहा, “अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए तो हम कुंभ मेले की हर अव्यवस्था उजागर करेंगे।”
यह भी पढ़ें-
‘गलत काम मत करना नहीं तो…’, अफसरों को अरविंद केजरीवाल ने क्यों दी ऐसी चेतावनी, बीजेपी को भी घेरा