Magadh Express Train Accident: बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ है। यहां मगध एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी एक वीडियो जारी की है।
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मगध एक्सप्रेस ट्रेन का जो रैक हादसे का शिकार हुआ है, वह नई दिल्ली से पटना जा रहा था। ट्रेन संख्या 20802 जैसे ही सुबह ग्यारह बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन से चली थी और करीब 11 बजकर 06 मिनट पर जब यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी, तभी हादसा हो गया।
कानपुर में पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, इंजन से टकराया बड़ा बोल्डर, देखें तस्वीरें
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा एक अधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के कोच 13 और 14 के बीच लगी कपलिंग टूट जाने से ट्रेन दो दो हिस्सों में बंट गई। यह हादसा सुबह करीब 11:07 बजे हुआ।
कानपुर में पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, इंजन से टकराया बड़ा बोल्डर, देखें तस्वीरें
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि कपलिंग की समस्या को दूर करने के लिए ट्रेनको रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन भेजा गया है। डुमरांव के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा, “कोई दुर्घटना नहीं हुई है। कपलिंग फेल होने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, लेकिन उसे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया है।”
यात्रियों की बढ़ गई थी चिंता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के चलते यात्रियों में भगदड़ की स्थिति हो गई थी, लेकिन जब उन्हें हकीकत पता चली तो वे सामान्य हुए। यह हादसा डाउन लाइन में परिचालन बाधित है। हादसे को लेकर पता चला है कि एस-7 स्लीपर कोच भी एसी के डिब्बे के साथ चला गया था, जबकि बाकी डिब्बे पीछे ही रह गए थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हादसे में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। हादसे के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा तेजी से आगे बढ़ गया। हालांकि लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से तुरंत ट्रेन को रोक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।