Mukhtar Ansari Land Grabbing Case: पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जमीन हड़पने के मामले में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को ED ने गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश में जबरन जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार को गिरफ्तार किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी उससे पूछताछ हो रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और साले सरजील रजा उर्फ़ आतिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद ईडी की टीम अब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ करेगी। जिसके बाद बुधवार (14 दिसंबर) को मुख्तार को बांदा जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया।

ED ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से पूछताछ के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी

जानकारी के मुताबिक, मनी लांड्रिंग केस में ED की अर्जी पर स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पेशी और कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए अर्जी और दो हफ्तों की कस्टडी रिमांड की मांग की थी। ईडी के अधिकारी चार्जशीट दाखिल करने से पहले मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना चाहते हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व बाहुबली विधायक से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की और उसे कस्टडी में लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी कराया था। जिसके बाद मुख्तार को बांदा जेल से पुलिस ने प्रयागराज कोर्ट में पेश किया।

मुख्तार की पत्नी के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी है। इससे पहले मुख्तार अंसारी की विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी से उसके साले आतिफ रजा की कंपनी से लेनदेन की बात सामने आई थी। जिसके बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा को जेल भेजा था। इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि मुख्तार की कंपनी से उनके बड़े भाई सांसद अफजाल असांरी समेत अन्य भाइयों की लेनदेन हुई है।

मार्च 2021 में ED ने मुख्तार अंसारी पर दर्ज कराया था Money Laundering का केस

मुख्तार अंसारी के खिलाफ मार्च 2021 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर ईडी के अफसरों ने पूर्व विधायक से पूछताछ कर उसका बयान भी दर्ज किया था। इस मामले में ईडी की टीम मुख्तार के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है। मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे, भाई अफजल अंसारी, सिबगतुल्लाह अंसारी और भतीजे से पूछताछ की जा चुकी है।