हैकरों ने मंगलवार को इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर ली। हैकरों ने वेबसाइट पर “फ्री कश्मीर”, “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बात लिख दिया। वेबसाइट हैक होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कि इंदौर पुलिस की वेबसाइट के “कॉन्टेक्ट अस” खंड में वरिष्ठ अधिकारियों के विवरण के पेज पर साइबर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि किसी मोहम्मद बिलाल टीम पीसीई ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट पर एक मैसेज लिखाकर इसे हैक करने का दावा किया। हैकरों ने “कॉन्टेक्ट अस” पेज पर पुलिस के वरीय अधिकारियों के नाम के स्थान पर आपत्तिजनक संदेश और नारे लिख दिए।

कॉन्टेक्ट अस पेज पर राज्य के डीजीपी, इंदौर जोन के आईजी और अन्य वरीय अधिकारियों के नाम और उनके फोन नम्बरों का ब्योरा होता है। इंदौर पुलिस की वेबसाइट के रख-रखाव का जिम्मा अपराध निरोधक शाखा के पास है। शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि तकनीकी जानकारों की मदद से वेबसाइट को ठीक किया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद बिलाल नाम का हैकर पहले भी कई वेबसाइटों को हैक कर उसपर आपत्तिजनक नारे लिख चुका है। साल 2019 में इसी हैकर ने भाजपा की दिल्ली इकाई की वेबसाइट को हैक कर उसमें पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिख दिया था। कहा यह भी जा रहा है कि गोवा भाजपा की वेबसाइट और आंध्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक करने में भी बिलाल नाम के हैकर का ही हाथ था। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)