मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश में जनदर्शन यात्रा कर रहे हैं। जनदर्शन यात्रा के दौरान जब क्षेत्र की जनता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से काम नहीं पूरा होने की शिकायत की तो वे सभा के दौरान ही अधिकारी पर भड़क गए। उन्होंने अधिकारी को मंच पर ही बुलाकर लताड़ लगा दी और जल्दी से जल्दी काम पूरा करने के लिए कहा।
दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा के तहत सतना जिले के रैगांव विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रैगांव विधानसभा के शिवराजपुर इलाके में लोगों को संबोधित भी किया। संबोधन के दौरान ही लोगों ने उनके सामने पीने के पानी की समस्या उठाई। इसपर सीएम शिवराज ने पहले तो जिले के कलेक्टर से पूरा ब्यौरा लिया।
इसके बाद सीएम शिवराज ने पीएचई विभाग के अफसर को मंच पर बुलाया। सीएम शिवराज ने मंच पर अधिकारी को बुलाकर पर भड़कते हुए कहा कि पांच साल पहले इससे संबंधित योजना की स्वीकृति मिली थी। पहले उसकी जांच करवाओ और अगर उसमें गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई करो। किसी को छोड़ना नहीं है। साथ ही उन्होंने अधिकारी से पूछा कि ये काम कब तक पूरा हो जाएगा। इसपर अधिकारी ने कहा कि वे 31 मार्च 2022 तक इस काम को पूरा कर लेंगे। सीएम ने अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि हम बीच-बीच में यह चेक भी करते रहेंगे। अगर यह 31 मार्च तक पूरा नहीं हुआ तो समझ लेना।
रविवार को जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर महीने की 7 तारीख को अन्न उत्सव मनाने का भी ऐलान किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के हितों की रक्षा और कल्याण के लिए समर्पित है। इसलिए अब प्रत्येक महीने की 7 तारीख को अन्न उत्सव के माध्यम से जनता को राशन बांटा जाएगा। यात्रा के दौरान सीएम शिवराज ने कई गांवों का दौरा किया और कई विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनदर्शन यात्रा पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से चुनावी जनदर्शन यात्रा पर निकल रहे हैं , वे जनदर्शन यात्रा करे , अपने दर्शन जनता को दें , हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनका जनदर्शन का कार्यक्रम सिर्फ उन क्षेत्रों में हो रहा है , जहाँ आगामी समय में उपचुनाव होना है ?