मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी जान जाते-जाते बची। युवक पर साइकिल चोरी का आरोप था। इसी आरोप मे उसे कुछ लोगों ने पकड़ा और हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा।
घटना ग्वालियर के फालका बाजार की है। जहां कुछ लोगों ने पहले तो चोरी के शक में पकड़ा, फिर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद रस्सी से हाथ-पैर बांध दिया और पीटने लगे। पीटते-पीटते लोग युवक को घसीटते भी रहे। युवक जान की भीख मांगता रहा लेकिन लोग उसे पीटते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बाजार के एक ऑप्टिकल शॉप के बाहर से तीन दिन पहले साइकिल चोरी हुई थी। जिसे लेकर स्थानीय लोग नाराज थे, इसी दौरान पीड़ित युवक चोरी के बाद दुकान के पास से कुछ सामान उठाते दिखा, पहले से ही भड़का हुआ दुकानदार ये देखते हुए और भड़क गया और शोर मचाने लगा।
शोर सुनते ही आसपास के दुकानदार वहां जमा हो गए और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच युवक उनके सामने गिड़गिड़ाते रहा कि उसे छोड़ दें, उसने चोरी नहीं की है। इसके बाद भी जब लोग नहीं मानें तो पीड़ित ने दुकानदारों से कहा कि अगर वो लोग उसे चोर मान ही रहे हैं तो पुलिस के हवाले कर दें, पीटें नहीं, लेकिन लोग नहीं मानें और उसे पीटते ही रहे। जब युवक के मुंह से झाग निकलने लगा तब जाकर लोगों ने उसे छोड़ा।
इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों को बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। जब वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस से कार्रवाई के बारे में सवाल पूछा जाने लगा। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि वीडियो देखने के बाद जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।