अक्सर क्रिकेट या फिल्मी सितारों को जिद्दी फैन्स से दो-चार होना पड़ता है। लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस को एक विचित्र महिला का सामना करना पड़ा। ये लड़की एक आईपीएस अफसर के आकर्षण के मोहपाश में बंधकर दिल हार बैठी थी। पंजाब के होशियारपुर जिले की रहने वाली 27 साल की युवती तीन दिन पहले उज्जैन आ गई थी। वह 34 साल के आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर से मिलना चाहती थी। अतुलकर वर्तमान में उज्जैन के एसपी हैं। पुलिस अभी भी लड़की को समझा-बुझाकर वापस भेजने की कोशिश में जुटी हुई है। वैसे पता चला है कि बुधवार को लड़की का भाई पंजाब से आ गया था। वह पंजाब पुलिस में टीआई के पद पर कार्यरत है। लड़की उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई है।

उज्‍ज्‍ाैन के महिला पुलिस थाने की इंचार्ज रेखा वर्मा ने कहा,”वह एसपी सचिन कुमार अतुलकर से उनके आॅफिस में या फिर उन कार्यक्रमों में जहां वह शिरकत कर रहे थे, वहीं मुलाकात करने की कोशिश कर रही थी। वह अपनी जिद पर अड़ी हुई थी। पुलिस अंत में उसे लेकर विभाग के एक सुधार गृह में लेकर आई है। महिला ने पहले कहा कि वह अपना रास्ता भटककर उज्जैन पहुंच गई है। लेकिन इसके बाद भी वह एसपी अतुलकर से मिलने पर अड़ी रही। महिला ने बाद में बताया कि एसपी सचिन अतुलकर की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें देखकर वह उज्जैन आ गई है। हमने उसके परिजनों को यहां बुलवाया है, लेकिन इसके बाद भी वह उनके साथ लौटने के लिए तैयार नहीं है। परिजन कह रहे हैं कि उनकी बेटी कई बार मानसिक विक्षिप्‍त जैसी हरकतें करती रही है।”

जिम में वर्कआउट करते उज्‍जैन के एसपी सचिन अतुलकर। फोटो- फेसबुक[/caption]

महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया,”एसपी सचिन अतुलकर से मिलने के लिए आई महिला मनोविज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएट है। पुलिस उसे लेकर नागदा रेलवे स्टेशन पर आई और उसे यहीं से पंजाब जाने वाली ट्रेन पर बैठा दिया। लेकिन उसने चलती ट्रेन से कूद जाने की धमकी दी। हम लगातार काउंसलर्स से बात कर रहे हैं। हम उसके खाने-पीने की जरूरतों, पिज्जा से लेकर जो भी वह मांग रही है, हम सब कुछ उसे दे रहे हैं। महिला के परिजना दो दिन पहले यहां आ चुके हैं। हम लगातार उसे वापस भेजने की कोशिश कर रहे थे।”

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी सचिन ​अतुलकर ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी के तहत किसी से भी मिलने के लिए तैयार हैं। लेकिन व्यक्तिगत मामलों में उन्हें किसी से भी मिलने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। अतुलकर ने कहा,”जब मैं सागर जिले में एसपी था, मुझसे सात साल के बच्चे के माता-पिता ने संपर्क किया था। बच्चा जिद पर अड़ा हुआ था कि वह मेरा आॅटोग्राफ लेने के बाद ही खाना खाएगा। मैंने उससे मुलाकात की थी।” अतुलकर बेहद फिटनेस फ्रीक और कुंवारे हैं। वह रोज दिन में करीब 70 मिनट जिम में बिताते हैं। हाल ही में आईपीएस अधिकारियों की मीटिंग के दौरान उन्होंने फिटनेस प्रतियोगिता में कई पुरस्कार जीते थे।