Madhya Pradesh Political News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 18 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 22,000 घोषणाएं अधूरी हैं और कथित भ्रष्टाचार ने राज्य को खोखला कर दिया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विधानसभा चुनाव से पहले दोगुनी गति से घोषणा कर रहे हैं, पता नहीं यह कब लागू करने वाले हैं, शायद साल के आखिर में करेंगे। वह लंबे समय से राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन घोषणाएं पूरी नहीं कर पाए हैं। 

क्या बोले कमलनाथ?

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “मुख्यमंत्री सोच रहे हैं कि घोषणा करने से उनके सारे पाप धुल जाएंगे। भ्रष्टाचार ने राज्य को दीमक की तरह खा लिया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य को सभी क्षेत्रों में खोखला कर दिया है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, रोजगार हो, कानून व्यवस्था हो।”

उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) पर 3.30 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और राज्य सरकार को अब सिर्फ ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उधारी का इस्तेमाल विकास के लिए नहीं, बल्कि ठेके देने और उन पर कमीशन हासिल करने के लिए किया जाता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है?

कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और चेतावनी दी कि इस तरह की दबाव की राजनीति लंबे समय तक काम नहीं करती है क्योंकि शासन बदल भी जाता है। 

उन्होंने कहा कि हरसूद शहर जो विस्थापित होकर अब चनेरा के नाम से जाना जाता है 40 साल पहले राज्य के सबसे विकसित स्थानों में से एक था लेकिन अब विकास की दौड़ में पिछड़ गया है।