रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तुलना क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस तरह  2011 में धोनी ने  भारत को विश्व कप में जीत दिलाई ठीक उस ही तरह विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह  भाजपा को जीत दिलाएंगे। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को राजनीति का धोनी बताया। रक्षा मंत्री ने यह बातें नीमच में बीजेपी की दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान कही। 

क्या बोले राजनाथ सिंह? 

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “शिवराज सिंह चौहान राजनीति के धोनी हैं और यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है, शुरुआत चाहे जो भी हो, वह जीत के साथ खत्म करते हैं, उन्होंने लोगों के लिए काम किया है और यही कारण है कि उन्हें उनका भरोसा हासिल है।”

दरअसल रक्षा मंत्री की बात को इस धारणा से समझा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी को मैच फिनिशनर कहा जाता है। वह पारी की आखरी बॉल तक टिके होते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं, इसीलिए रक्षा मंत्री ने इसे शिवराज सिंह की राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि वह भी राजनीति में इस ही तरह का प्रभाव रखते हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा, ”शिवराज जी आम लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं, मैं उन्हें 30 साल से अधिक समय से जानता हूं और गरीबों के लिए उनके काम की मैं तारीफ करता हूं।” उन्होंने कहा कि भाजपा और चौहान ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से एक बेहतर राज्य में बदल दिया है।
उन्होंने पूर्व सीएम कमल नाथ पर 15 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं, खासकर गरीबों के लिए आवास को रोकने का आरोप लगाया।

INDIA गठबंधन पर वार

राजनाथ सिंह ने विपक्षी INDIA गठबंधन की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा,”अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त में   हमने ‘इंडिया शाइनिंग’ का नारा देकर गलती की और चुनाव हार गये, हमें अपनी गलती का एहसास हुआ, अब आपने अपना नाम इंडिया रख लिया है, आपकी हार निश्चित है।”