मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। अब टीकमगढ़ में होने वाले पार्षद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार चर्चाओं में हैं। जब से उन्होंने चुनाव के लिए शपथ पत्र दिया है, उसे लेकर वो चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने नामांकन में संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, वो काफी बड़ा है, जिस वजह से वो इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि पार्षद चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।
अब्दुल गफ्फार को पप्पू मलिक के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने शपथ पत्र में संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक वो 67 करोड़ के मालिक हैं। इसमें से उनके खुद के नाम पर 26 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति और पत्नी के नाम पर भी जो संपत्ति है उसका आंकड़ा भी काफी ज्यादा है।
अब्दुल गफ्फार टीकमगढ़ वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। पप्पू मलिक वैसे तो ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, लेकिन इसके साथ ही एक कॉलेज का भी वो संचालन करते हैं और खेती भी करते हैं। उनके पिता ट्रक चलाते थे और वो मजदूरी करते थे।10वीं के बाद उन्होंने अपने बिजनेस को ही आगे बढ़ाया।
अब्दुल गफ्फार का कहना है कि उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा बिल्कुल साफ रखा है क्योंकि वो किसी विपक्षी को कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। बता दें कि वो इससे पहले साल 2004 में नगरपालिका के अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा। पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में वोटिंग होगी। इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतदान होगा। निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 13148 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जिनमें से 3503 केंद्र संवेदनशील हैं।