मध्यप्रदेश में एक अजीब ही घटना सामने आई है। कांग्रेस सपोर्टर और दिग्विजय सिंह के खास मिर्ची बाबा को जब पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में मंच पर जगह नहीं मिली तो वो भयंकर आग बबूला हो गए। गुस्साए मिर्ची बाबा सभा के सामने ही जमीन पर बैठ गए।
दरअसल ग्वालियर क्षेत्र में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ की एक सभा होनी थी। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मिर्ची बाबा भी पहुंचे थे। अब दिग्विजय सिंह के खास मिर्ची बाबा को उम्मीद थी कि उन्हें कमलनाथ की सभा में प्रमुखता से मंच पर जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्ची बाबा मेयर प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित करने फूलबाग पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। जब मिर्ची बाबा को बैठने के लिए मनचाहा आसन नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में एक नजर मंच पर डाली और मंच से बाहर जाकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमीन पर बैठ गए।
इसके बाद कांग्रेस नेता माफी मांगते हुए मंच से नीचे उतरे, उन्हें अपने साथ ले गए और मंच पर जगह दी। वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस नेता बाबा को मंच पर आने के लिए मनाते नजर आ रहे हैं।
मिर्ची बाबा कई बार विवादों में फंस चुके हैं। कांग्रेस के साथ नजदीकी के कारण उन्हें कमलनाथ सरकार में निगम का अध्यक्ष भी बनाया गया था। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अवैध खनन और गोरक्षा को लेकर लगातार आंदोलन भी करते रहे हैं। यही कारण है कि ग्वालियर चंबल अंचल में मिर्ची बाबा पर कई बार हमले भी हो चुके हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मिर्ची बाबा ने भोपाल से दिग्विजय सिंह के जीतने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस नेता हार जाएंगे तो वो समाधि ले लेंगे, हालांकि बाद में जब दिग्विजय सिंह हार गए तो बाबा अपनी बात से पलट गए।
