महाराष्ट्र सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ की एंट्री पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ अपनी सरकार तो बचा नहीं सके महाराष्ट्र को कैसे बचाएंगे। उन्होंने एक जनसभा में कमलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि वो अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।
उन्होंने तुकबंदी करते हुए कहा, “कांग्रेस हो गई अनाथ और महाराष्ट्र निकल गए कमलनाथ, मध्यप्रदेश में जो खुद की सरकार बचा नहीं पाए, वो महाराष्ट्र कैसे बचा पाएंगे?” कांग्रेस को लेकर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि ये कांग्रेस कभी आपका भला कर सकती है क्या, जो खुद अंतिम सांसे गिन रही है। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी चुटकी ली कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ईडी के चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को कमलनाथ को राज्य में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था। एकनाथ शिंदे के शिवसेना के कुछ नेताओं के साथ सूरत चले जाने के बाद सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर आए संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।
उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार (22 जून, 2022) को महाराष्ट्र का सीएम आवास “वर्षा” छोड़ दिया था। उससे कुछ देर पहले ही फेसबुक लाइव आकर उन्होंने जनता को संबोधित किया और कहा कि अगर किसी विधायक को मुझसे परेशानी है तो वो मेरे सामने आकर बोलें, मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि अगर मेरे विरोध में एक भी वोट जाता है तो मैं सीएम आवास छोड़कर अपने घर मतोश्री शिफ्ट हो जाऊंगा। इसके कुछ घंटे बाद ही उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास से अपना सामान निकालना शुरू कर दिया था।
उधर, गुवाहाटी में बैठे बागी नेता एकनाथ शिंदे बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्हें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है। गुवाहाटी में उनके साथ गए शिवसेना के 34 बागी विधायकों ने शिंदे को अपना नेता मान लिया है। उन्होंने व्हिप पर हस्ताक्षर करके इसकी कॉपी महाराष्ट्र के राज्यपाल, डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को भी भेज दी है।