थाने में महिलाओं पर बेरहमी से लाठी बरसाते पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया है। क्लिप में जमीन पर कुछ महिलाएं दुधमुंहे बच्चों के साथ नजर आ रही थीं, जिन पर पुलिस वाला डंडे बरसाए जा रहा था। घटना के दौरान वहां आसपास कुछ और पुलिसकर्मी भी थे, पर किसी ने उसे महिलाओं की पिटाई करने से नहीं रोका। मंगलवार (सात मई, 2019) को देखते ही देखते मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद इसे कुछ टेलीविजन न्यूज चैनलों ने भी दिखाया।
‘टीवी 9 भारतवर्ष’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। वहां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में पुलिस स्टेशन पर प्लास्टिक बीनने वाली कुछ महिलाओं (छोटे बच्चों समेत) को पकड़ लाई थी। चोरी और कुछ अन्य छिटपुट घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाकर एक पुलिस वाले ने उन्हें पीटा भी था।
घटना के वीडियो में नजर आया कि पुलिस वाला बेरहमी से तीन-चार महिलाओं पर बार-बार डंडे बरसाए जा रहा था। उसे उस दौरान जरा भी तरस न आया। इतना ही नहीं बीच में उसने एक महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटा भी था, जबकि थाने में मौजूद अन्य पुलिसवाले तमाशबीन बने रहे। देखें, पूरा वीडियोः
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय मीडिया ने जीआरपी पुलिस से इस बारे में प्रतिक्रिया चाही, पर वे कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि घटना के दौरान थाने में मौजूद किसी ने चोरी छिपे यह वीडियो बना लिया था, जिसके बाद यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए सामने आया है।