मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर संघ ने एक रिपोर्ट पेश की है। यह रिपोर्ट शिवराज सरकार और बीजेपी के लिए चिंता का कारण बन गई है। भाजपा की सहयोगी संघ की इस रिपोर्ट में जनता की भारी नाराजगी का जिक्र है। चुनाव से पहले आई यह रिपोर्ट हर किसी को चौंकाने वाली है। इसे लेकर ही बुधवार रात सूबे के सीएम शिवराज और संघ नेताओं के साथ बैठक भी हुई। रिपोर्ट के अलावा संघ भी बीजेपी से नाराज बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री संघ की नाराजगी दूर करने की कोशिश में लगे हैं।

भाजपा के लिए चिंता का कारण बनी संघ की इस रिपोर्ट को लेकर पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, बीजेपी को वर्तमान की 165 सीटों में 60 पर हारने के संकेत मिल रहे हैं। संघ के इसका कारण भी बताया है। किसान और सरकारी कर्मचारियों में बीजेपी सरकार से नाराजगी है। संघ ने कहा है कि घोषणा पत्र जारी करने के बाद जनता की नाराजगी और भी बढ़ी है। इसी सिलसिले में समिधा में सीएम और संघ नेताओं की बैठक हुई। यहां पर संघ की तरफ से मध्यक्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते और पूर्व के प्रचारक अरुण जैन मौजूद थे।

वहीं, जनता के अलावा संघ की नाराजगी भी बीजेपी से है। संघ सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा से खफा है। इस बारे में सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने मनमानी दिखाते हुए टिकट बांट दिए। इन सीटों पर संघ बीजेपी के पसंद के उम्मीदवार उतारने के लिए संघ राजी नहीं था। अब चुनाव की उल्टी गिनती के बीचे आई रिपोर्ट और संघ की नाराजगी दूर करने के लिए खुद शिवराज मंत्रणा में लग गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि, राज्य में चुनाव की तारीखें आने के बाद ही मीडिया सर्वे सामने आ गए थे। इन सर्वे में बीजेपी सरकार गंवाती दिख रही थी। अब संघ ने जो रिपोर्ट शिवराज सिंह को सौंपी है उसमें भी ज्यादातर उन्हीं सीटों का जिक्र है। ज्यादातर सर्वे में एमपी के विधानसभा चुनाव में 105 से 108 सीटें ही मिलती दिख रही थीं। वर्तमान में बीजेपी की विधानसभा में 165 सीटे हैं। इनमें से 60 की हालत अब संघ ने ही खराब बता दी है।

वहीं बीते महीने अक्टूबर में ही आरएसएस ने बीजेपी को चेताया था। संघ ने बीजेपी के मौजूदा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया था। जिसमें कइयों के प्रदर्शन को काफी खराब बताया गया था। जिसे देखते हुए संघ ने कई सीटों पर कैंडीडेट बदलने को कहा था। जिसके बाद कयास लगाए गए थे कि कई लोगों के टिकट काट दिए जाएंगे।

राज्य में 230 विधान सभा सीट हैं। राज्य में 28 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। 2013 के चुनावों में बीजेपी 165 सीट जीतने में कामयाब हुई थी।