उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का मजाक उड़ा रहे हैं जिसमें कोर्ट ने एक समय के बाद दिवाली की रात पटाखे नहीं जलाने को कहा था। वीडियो में सांसद बाकयदा हाथ में मोबाइल लिए समय देखकर पटाखे फोड़ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कई आला पुलिस अफसर भी मौजूद रहे। देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले पर सांसद ने कहा कि कोर्ट का फैसला हास्यास्पद है और उसे व्यावहारिक फैसले लेने चाहिए। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक मालवीय ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ रात 9 बजकर 58 मिनट तक पटाखे जलाए। पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सांसद चिंतामणि ने कहा, ‘ये मेरा करोड़ों हिंदुओं की तरफ से प्रतीकात्मक विरोध है। क्योंकि इस तरह के फैसले सिर्फ हिंदू त्योहारों पर दिए गए। राम जन्म भूमि के निर्णय की बात आती है तो सुप्रीम कोर्ट पीछे हट जाता है। तारीख पर तारीख दी जाती हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को अपनी जिम्मेदारी भी तय करनी चाहिए। दिवाली पर दिया गया कोर्ट का निर्णय बहुत हास्यास्पद था। इस तरह के निर्णय से कोर्ट को बचना चाहिए। कोर्ट को व्यावहारिक निर्णय देने चाहिए।’ कोर्ट ने दिवाली पर रात आठ से दस बजे तक पटाखे जलाने की मंजूरी दी थी।

बता दें कि चिंतामणि मालवीय वहीं सांसद हैं जिन्होंने इस साल जनवरी में पीएम मोदी की तुलना नेपोलियन से की थी। तब उन्होंने कहा था कि नेपोलियन तीन देशों से खेलते थे और उनके हाथ में तीन गेंद रहती थीं। वो बहुत बड़े जादूगर थे। मगर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे भी बड़े जादूगर हैं। दरअसल एक प्रेस मीटिंग के दौरान मालवीय मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। सांसद ने कहा, ‘कई बार ऐसा कहा जाता रहा है कि नेपोलियन तीन देशों से खेलता रहा। उसके बारे में कहा जाता है कि वो तीन गेंदों से खेलने वाला जादूगर था, जिसमें हमेशा दो गेंदें उसके हाथ में रहती थीं और एक हवा में रहती थी। वो तीन देशों को भी ऐसे ही घुमाया करता था। मगर हमारे प्रधानमंत्री मोदी उससे भी बड़े जादूगर हैं। चाहे वो अमेरिका हो, ब्रिटेन हो, रूस हो, चीन हो, इस्राइल हो, जापान हो..जितने महत्वपूर्ण देश हैं, जिनसे हमारा दोस्ताना संबंध है और हमारी शर्तों पर संबंध हैं। वहीं एक विश्वनेता के रूप में मोदी जी का सम्मान बढ़ा है।’ गौरतलब है कि करीब 200 साल पहले फ्रांस के शासक थे नेपोलियन बोनापार्ट।