मध्यप्रदेश से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई जिसमें चोर को पकड़ कर ला रही पुलिस रास्ते में गंगा स्नान करने के लिए रुक जाती है और फिर पूजा-पाठ करने के बाद चोर को लेकर रवाना होती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने चोर को गिरफ्तार करने गये पुलिस कर्मियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “ये घटना 16 फरवरी की है जो सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्ख़ियों में आई है। इस मामले में उपनिरीक्षक केशव पाटिल को नोटिस भेजा गया है और जैसा जवाब आता है उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।” 16 फरवरी को पुलिस यूपी के प्रतापगढ़ गई थी और आरोपी को गिरफ्तार करके एमपी ला रही थी। उसी दौरान संगम तट पर वो पहुंचे और आरोपी को हथकड़ी लगाकर पुलिसकर्मी स्नान करने लगें।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी योगी आदित्यनाथ की बुल्डोजर नीति पर चल रहें हैं और एमपी में भी अपराधियों के घर गिराए जा रहें हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में कुछ अपराधियों के अन्दर बुल्डोजर का डर नहीं है। रीवा के बैकुंठपुर क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने बर्थडे मनाया, उनके द्वारा पिस्टल से फायरिंग की गयी और पुलिस को सीधे चुनौती दी गयी। ये वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और केस भी दर्ज हुआ।

इस पूरे मामले पर रीवा के एसएसपी नवनीत भसीन ने कहा कि, “उपरोक्त प्रकरण में FIR दर्ज की गयी है और वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहें हैं, उनमे एक शिक्षक भी हैं। उनके संबंध में जिला रीवा कलेक्टर को एक पत्र लिखा जा रहा है और अन्य अरोपियों को भी पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गयी है और अतिशीघ्र उन्हें पकड़ लिया जायेगा।

एसएसपी ने आगे कहा कि, “ये जानकारी भी हम निकल रहें हैं कि किन-किन थानों में इनके खिलाफ रिकॉर्ड है और अगर ऐसा है तो ये शिक्षा के क्षेत्र में काम कैसे कर रहें हैं? कलेक्टर से चर्चा हो गई है, जानकारी पूरी मिलते ही एक्शन लिया जायेगा।