मध्य प्रदेश में मतदान की तारीख निकट आ रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य में सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही टिकट बंटवारे से असंतुष्ट लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के घर के बाहर प्रत्याशी बदलने की मांग लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पूर्व सीएम कमलनाथ के घर के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता हुजुर विधानसभा सीट से आए थे। उन्होंने एमपी कांग्रेस चीफ से मांग की कि वो हुजुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को बदल दें।
हनुमान चालीसा पाठ में शामिल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हम शुरू से भगवान हनुमान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कमलनाथ (Kamalnath) मुख्यमंत्री बनें। लेकिन टिकटों का बंटवारा सर्वे के अनुसार नहीं हुआ है। हम कमलनाथ के पास हुजुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदलवाने के लिए आए हैं।
कांग्रेस पार्टी के इस नाराज कार्यकर्ता ने आगे कहा कि हमने हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए किया ताकी कमलनाथ हमारी बात सुनें। उन्होंने एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है, जो वेंटिलेटर पर है। अगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत भी लगा दें तो इस प्रत्याशी का जीतना संभव नहीं है। इसलिए हमने उनसे प्रत्याशी बदलने का निवेदन किया है।
सागर विधानसभा सीट पर रिश्तेदारों में मुकाबला
मध्य प्रदेश की सागर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि यहां कांग्रेस की प्रत्याशी का मुकाबला अपने ही जेठ से हैं। कांग्रेस ने सागर विधानसभा सीट पर निधि सुनील जैन को टिकट दिया है। उनके खिलाफ बीजपी की तरफ से रण में मौजूदा विधायक शैलेंद्र जैन हैं। शैलेंद जैन सुनील जैन के बड़े भाई हैं। सुनील जैन देवरी से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार यह परिवार सागर विधानसभा सीट से आमने-सामने है।