Madhya Pradesh: भारत की न्याय व्यवस्था इतनी धीमी और लचर है। जिसके चलते हजारों केस पेंडिंग में पड़े हैं। लोग न्याय की आश में दम तक तोड़ देते हैं, लेकिन न्याय उनको नहीं मिल पाता। इसके एक-दो उदाहरण नहीं हैं, बल्कि कई उदाहरण हैं। ऐसे में पुलिस अगर अपने स्तर पर कुछ मामले सुलझाने की कोशिश करे तो आम आदमी को न तो पुलिस स्टेशन जाना पड़े और न ही कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ें। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है। यहां के डीएसपी संतोष पटेल ने दो भाइयों के बीच जमीन के झगड़े को आपसी रजामंदी करके एक घंटे में निपटा दिया।
डीएसपी संतोष पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो भी साझा किया। पटेल ने लिखा, ‘भरत व शैलेंद्र गुर्जर दो सगे भाई में जमीन को लेकर हाथापाई हुई थी। दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर करवाने आए थे। पटेल ने आगे लिखा कि इस मामले को दो कागज पर लिखकर थाने से कोर्ट-कचहरी भेज सकते थे, लेकिन मौके में पहुंचकर रिश्तेदारों के सहयोग से कोशिश की तो मामला एक घंटे में सुलझ गया। जिसके बाद छोटे भाई ने खुशी में रबड़ी बंटवाई।’ वहीं विवाद सुलझने के बाद भाइयों ने कहा कि कोर्ट-कचहरी के चक्कर में लाखों रुपये खर्च होते हैं। इससे हमने लाखों रुपये बचा लिए।
अपनी कार्यशैली के चलते सुर्खियों में रहते हैं डीएसपी संतोष पटेल
ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल अपनी इसी कार्यशैली के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली के मौके एक वीडियो गृह विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। गश्त पर निकले डीएसपी संतोष पटेल की नजर बुजुर्ग दंपति पर पड़ी थी। उन्होंने गाड़ी में दंपति को लिफ्ट देकर गांव तक पहुंचाया था। बुजुर्ग पति-पत्नी हाईवे पर पैदल चल रहे थे। बुजुर्ग दंपति के पैदल चलने का कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नहीं मिलना था।
वीडियो में बुजुर्ग महिला संतोष पटेल को कुछ पैसे देने की कोशिश कर रही है। डीएसपी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और होली की खुशी में अपनी तरफ से मिठाई भी पेश की। मानवता की मिसाल पेश कर डीएसपी ने बुजुर्ग दंपति को गांव तक गाड़ी से पहुंचाया।
ऐसा ही एक वीडियो में गरीब मजदूरों की कहानी है। उन मजदूरों को काम के बदले में पूरी मजदूरी नहीं मिली थी। ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल को जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी तरफ से पहल की। इसके बाद मजदूरों का पूरा पैसा मिल गया है। डीएसपी से मदद मिलने के बाद मजदूर खुशी-खुशी अपने घर लौट गए थे।
वहीं पहली बार पुलिस की वर्दी में पन्ना जिले के पैतृक गांव संतोष पटेल पहुंचे थे। इस दौरान खेत में घास काट रही मां से मुलाकात कर हालचाल जाना और मां को ग्वालियर चलने की पेशकश की थी। मां जवाब देती हैं कि तेरे घर पर क्या करूंगी। मां- बेटे के बीच बातचीत का दिल को छू लेनेवाला वीडियो वायरल जमकर वायरल हुआ था।